गांवों के विकास की जिम्मेदारी मेरी, कोई बीच का नहीं होगा ठेकेदार : सुनील सांगवान
चरखी दादरी, 20 सितम्बर 2024। दादरी विधानसभा से भाजपा के प्रत्याशी सुनील सांगवान ने ग्रामीण सभाओं के दौरान कहा कि पिता व पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान, भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उनकी शक्ति हैं। इनसे प्रेरणा लेते हुए गांवों का विकास करवाने की मेरी जिम्मेदारी रहेगी। कोई बीच का ठेकेदार नहीं होगा और सरकारी सेवा के अनुभव के साथ विकास करवाने का अनुभव भी काम आएगा। कोई भी सीधे रूप से अपना काम बतायेगा तो 20 मिनट में उनके बीच पहुंचकर समाधान करवाया जाएगा।
भाजपा प्रत्याशी सुनील सांगवान ने शुक्रवार को पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान व सांसद धर्मबीर सिंह के बेटे मोहित चौधरी के साथ गांव कासनी, सौंप, कोहलावास, मिसरी, कमोद, मिर्च व रावलधी में ग्रामीण सभाओं को संबोधित किया। इस दौरान मोहित चौधरी ने कहा कि केंद्र में भाजपा की सरकार है, प्रदेश में भी भाजपा सरकार बनाएगी। सुनील सांगवान विधायक बना तो सांसद कोटा के अलावा विधायक कोटा से दोहरा बजट दादरी के विकास के लिए आएगा। ऐसे में सुनील सांगवान ही दादरी का विकल्प है जो विकास को आगे बढ़ाया बढाएंगे। वहीं पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान ने कहा कि पिछले 10 सालों में गांवों के बीच कोई संभालने नहीं आया, सिर्फ सतपाल सांगवान ही लोगों के बीच रहा, अब सुनील सांगवान को समर्थन देकर विधानसभा में भेजेंगे तो दादरी का उसी तर्ज पर विकास होगा। इस दौरान लोगों ने उनको सुनील सांगवान का पूरा सहयोग व समर्थन देने का आश्वासन दिया और साथ ही कहा कि इस बार दादरी में भाजपा की जीत का रिकार्ड बनेगा। उनके साथ भाजपा जिलाध्यक्ष डा. किरण कलकल, नगर परिषद चेयरमैन बक्शीराम सैनी, जिला पार्षद मोहित साहू सहित पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के अलावा विभिन्न गांवों के सरपंच व पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →