जेजेपी-एएसपी सरकार बनने पर जींद को बनाएंगे एजुकेशन सिटी - दुष्यंत चौटाला
उचाना में पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का तूफानी चुनाव प्रचार
चंडीगढ़, 26 सितंबर। हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री व उचाना से जेजेपी-एएसपी उम्मीदवार दुष्यंत चौटाला ने जींद के लिए बड़ी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि है कि जेजेपी-एएसपी की सरकार बनने पर जींद को एजुकेशन सिटी बनाया जाएगा ताकि हरियाणा के बच्चों को नीट, यूजीसी, जेईई, यूपीएससी आदि परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोटा, दिल्ली न जाना पड़े। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए जींद को हरियाणा का केंद्र बनाना उनका लक्ष्य है और उसे मौका मिलने पर जरूर पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि जींद में मेडिकल कॉलेज बनकर लगभग तैयार है और इससे यहां मेडिकल की पढ़ाई के भी आयाम खुलेंगे। दुष्यंत चौटाला वीरवार को उचाना के गांव शाहपुर, जीवनपुर, दिल्लुवाला, गौईया, खांडा, पेगा, बुल्ला खेड़ी, शामदो व चांदपुर में चुनाव प्रचार के दौरान ग्रामीणों से रूबरू थे। पूर्व डिप्टी सीएम ने उचाना में तूफानी चुनाव प्रचार करके ग्रामीणों से वोट की अपील की।
पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जेजेपी ने युवाओं के हित में सभी सरकारी नौकरियों के फॉर्म भरने के लिए आवेदन फीस एक बार मात्र 500 रुपए करने का वादा भी किया है, इससे युवाओं को नौकरी के आवेदन के लिए बार-बार हजारों रुपए की फीस नहीं भरनी पड़ेगी। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्राइमरी से लेकर उच्च शिक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए पांच लाख रुपए के मेडिकल बीमा की व्यवस्था भी जेजेपी-एएसपी गठबंधन सरकार में की जाएगी। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे प्रदेश में युवा नेतृत्व की सरकार बनाने के लिए जेजेपी-एएसपी का साथ दें ताकि हम सब मिलकर प्रदेश में बदलाव ला सके। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि आज युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए हमें बड़े-बड़े कदम उठाने की आवश्यकता है और एक युवा सरकार ही युवाओं का भला कर सकती है।
पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने यह भी कहा कि जेजेपी ने सरकार में हिस्सेदारी के दौरान 2019 के अपने चुनाव घोषणा पत्र के प्रत्येक बिंदु पर काम किया था। उन्होंने कहा कि जेजेपी ने कुरुक्षेत्र में रविदास मंदिर निर्माण, 75 प्रतिशत रोजगार कानून, पंचायतों में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण, बीसीए को आठ प्रतिशत आरक्षण देने जैसी अनेक बड़ी घोषणाओं पर काम करके दिखाया। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि अब जेजेपी जो-जो घोषणाएं कर रही है, उन्हें जनता के विश्वास के साथ जरूर पूरा करेगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →