*डबवाली के हर खेत में पक्के खाल से सिंचाई का पानी पहुंचाना मेरी प्राथमिकता - दिग्विजय चौटाला*
*दिग्विजय को मौका दे, अगले 40 साल तक डबवाली की सेवा करेगा - चौ. रणजीत सिंह*
*चंडीगढ़, 27 सितंबर।* डबवाली से जेजेपी-एएसपी गठबंधन उम्मीदवार दिग्विजय चौटाला ने कहा है कि क्षेत्र के हर खेत के लिए पक्के खाल की व्यवस्था करके किसानों को सिंचाई का पानी उपलब्ध करवाना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि यदि जनता के आशीर्वाद से डबवाली का विधायक बना तो वे क्षेत्र के किसानों के लिए घग्गर नदी का पानी लाने के लिए भी विशेष प्रयास करेंगे। शुक्रवार को दिग्विजय चौटाला डबवाली के विभिन्न गांवों में पूर्व मंत्री चौधरी रणजीत सिंह के साथ चुनाव प्रचार के दौरान ग्रामीणों से वोट की अपील कर रहे थे। इस दौरान रणजीत सिंह ने भी कहा कि डबवाली की जनता दिग्विजय चौटाला को अपना विधायक बनाकर चंडीगढ़ भेजे, क्योंकि अगले 40 साल तक दिग्विजय डबवाली की सेवा करेगा।
दिग्विजय चौटाला ने कहा कि विधायक होने के बावजूद कांग्रेस प्रत्याशी ने पिछले पांच सालों में डबवाली की एक भी समस्या का हल नहीं करवाया, वहीं इनेलो उम्मीदवार ने भी सरकार में चेयरमैन रहने के बावजूद यहां के लोगों की सुध नहीं ली। उन्होंने कहा कि डबवाली के मतदाताओं को इन दोनों नेताओं से सावधान रहने की जरूरत है। दिग्विजय चौटाला ने कहा कि उन्होंने बिना किसी पद के डबवाली हलके की सेवा करने का काम किया है और विधायक बनने के बाद वे डबवाली के हित में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे। दिग्विजय ने कहा कि डबवाली से उनका राजनीतिक नहीं बल्कि पारिवारिक रिश्ता है।
इस दौरान पूर्व मंत्री चौधरी रणजीत सिंह ने कहा कि जननायक चौधरी देवीलाल ने हमेशा गरीब, किसान, कमेरे के हितों की लड़ाई लड़ी थी और अब उसी लड़ाई को वे और दिग्विजय चौटाला मिलकर लड़ेंगे। उन्होंने डबवाली के लोगों को भरोसा दिलाया कि आपके हित में संघर्ष केवल दिग्विजय चौटाला ही कर सकता है इसलिए क्षेत्रवासी भारी मतों से जेजेपी-एएसपी गठबंधन प्रत्याशी को विजयी बनाएं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →