नायब सैनी ने राहुल के दौरे पर साधा निशाना, पंचकूला में गरजेंगे योगी आदित्यनाथ
चंडीगढ़, 30 सितम्बर 2024। हरियाणा में चुनाव प्रचार के लिए एक हफ्ते से भी कम वक्त बचा है. ऐसे में सभी राजनीतिक दल चुनावी मैदान में हैं. हर कोई उम्मीदवार अपनी जीत का दावा कर रहा है. इस बीच बीजेपी और कांग्रेस के दिग्गज नेताओं की रैलियों का दौर भी जारी है. हरियाणा में आज राहुल गांधी, योगी आदित्यनाथ, राजनाथ सिंह जैसे दिग्गजों की चुनावी सभा है.
हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने चुनाव में बीजेपी के बेहतर स्थित में होने का दावा किया है. साथ ही राहुल गांधी की आज से हरियाणा में उनकी यात्रा पर भी चुटकी ली है. उन्होंने कहा कि "पिछले कुछ दिनों में यह साफ हो गया है कि कांग्रेस का हाल भी मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ जैसा होने वाला है. यही वजह है कि पिछले 15-20 दिनों में कांग्रेस का कोई भी बड़ा नेता हरियाणा आने को तैयार नहीं हुआ. अब अचानक खबर आई है कि विदेशी धरती पर आरक्षण विरोधी बयान देने वाले राहुल गांधी 2-3 दिन के राजनीतिक पर्यटन पर हरियाणा आ रहे हैं. हरियाणा अच्छी जगह है. पिछले 10 सालों में भाजपा सरकार ने हरियाणा का चहुंओर विकास किया है. इसलिए वे यहां आएं, घूमें और अपना पर्यटन करें. लेकिन उनसे कुछ सवाल हरियाणा जरुर पुछेगा. हरियाणा के युवा उनसे पूछेंगे कि हुड्डा के राज में हुई 'खर्ची-पर्ची' पर वह चुप क्यों हैं? हरियाणा के दलित पूछेंगे कि आरक्षण का विरोध करने के बाद वह किस मुंह से हरियाणा में आए हैं? राहुल गांधी को इन सभी सवालों का जवाब देना चाहिए।
राहुल गांधी की चुनावी यात्रा
राहुल गांधी की आज अंबाला के नारायणगढ़ विधानसभा क्षेत्र से चुनावी यात्रा की शुरुआत होगी जिसका समापन कुरुक्षेत्र के थानेसर में होगा. यात्रा में भूपेंद्र हुड्डा, उदयभान, कुमारी शैलजा भी शामिल होंगी. राहुल गांधी की यह यात्रा अंबाला, कुरुक्षेत्र और यमुनानगर जिले से होकर गुजरेगी. इस यात्रा के जरिए राहुल गांधी इन जिलों में आने वाली कुल 12 विधानसभा क्षेत्र को साधने की कोशिश करेंगे. 2019 के विधानसभा चुनाव के परिणामों को देखें तो कांग्रेस ने इन 12 सीटों में से 5 सीटों पर जीत दर्ज की थी. जबकि, 6 सीटों पर बीजेपी जीती थी, वहीं एक सीट जेजेपी के खाते में गई थी
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद कुमारी सैलजा दिनांक 30 सितंबर, 2024 दिन सोमवार को आगामी हरियाणा विधानसभा चुनाव में विभिन्न विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित निम्नलिखित कार्यक्रमो में सम्मिलित होंगी–
सुबह 11.00 बजे - नारायणगढ़ विधान सभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार शैली चौधरी के समर्थन में हुडा ग्राउंड, नारायणगढ़ में आयोजित जनसभा में हिस्सा लेंगी।
इसी क्रमानुसार यात्रा प्रारम्भ होकर यमुनानगर के बिलासपुर रोड साढ़ौरा में स्वागत कार्यक्रम।
मुलाना (अम्बाला) के दोसड़का में जनता को संबोधित करेंगे।
साहा (अम्बाला) में राजीव चौक पर स्वागत कार्यक्रम।
कुरुक्षेत्र के शाहबाद में शहीद उधम सिंह चौक पर स्वागत कार्यक्रम।
कुरूक्षेत्र के लाडवा में जीटी रोड बाबैन चौंक पर स्वागत कार्यक्रम।
कुरूक्षेत्र के पीपली चौक पर स्वागत कार्यक्रम।
शाम 05.00 बजे - थानेसर विधान सभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार अशोक अरोड़ा के समर्थन में थानेसर (कुरूक्षेत्र) में सैक्टर 10 में आयोजित जनसभा में हिस्सा लेंगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →