पंचकूला में विधानसभा चुनावों के मद्देनजर पंचकूला पुलिस ने पकड़े 10 लाख*
पंचकूला, 22 सितम्बर 2024। हरियाणा के विधानसभा चुनावों को लेकर पंचकुला पुलिस ने पंजाब हरियाणा चंडीगढ़ बॉर्डर पर नाकेबंदी की हुई है। शराब और पैसों की अवैध तरह से इधर उधर लेजाने को लेकर पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है।
वही पंचकुला पुलिस ने शनिवार देर रात जीरकपुर हरियाणा बॉर्डर पर एक गाड़ी को रोका गया। जिसमें तलाशी के दौरान गाड़ी से 10 लाख का कैश बरामद हुआ। मालिक ने इतने कैश को संतोषजनक जवाब न देने पर पुलिस ने कैश अपने कब्जे में लिया।
पुलिस थाना के एसएचओ सेक्टर 20 के बचु सिंह ने बताया कि जिस युवक से कैश बरामद हुआ। उसका नाम गुरसावर सिंह जो कि सेक्टर 20 में रहता है। मौके पर सीआईएसएफ के जवानों ने कार को रोका और तलाशी ली गई। और मौके पर नाका इंचार्ज एएसआई सुनील कुमार, और हेड कांस्टेबल शिव कुमार माजूद रहे थे। और ड्यूटी अफसर जयवीर राणा भी माजूद रहे।
सेक्टर 20 पुलिस ने 15 दिन में पकड़ा 43 लाख कुल कैश*
एसएचओ सेक्टर 20 के बचु सिंह ने बताया कि हमने 15 दिन में कुल 43 लाख बरामद किया है। जैसे कि 8 सिंतबर को 2 लाख कैश, 11 सितंबर को 7 लाख 50 हजार कैश, 17 सितंबर को 10 लाख कैश, 18 सितंबर को 60 हजार, 18 सितंबर को 2 लाख 44 हजार कैश, 18 सितंबर को 10 लाख और कल रात 21 सितंबर को 10 लाख बरामद किए।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →