विरसा सिंह वल्टोहा का इस्तीफा अकाली दल ने मंजूर किया
बाबूशाही ब्यूरो
चंडीगढ़, 16 अक्टूबर 2024: शिरोमणि अकाली दल ने वरिष्ठ नेता विरसा सिंह वल्टोहा का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है।पार्टी के वरिष्ठ नेता डाॅ. दलजीत सिंह चीमा ने एक ट्वीट में कहा कि पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष बलविंदर सिंह भूंदड़ ने विरसा सिंह वल्टोहा द्वारा पार्टी की प्राथमिक सदस्यता और पदों से इस्तीफा स्वीकार कर लिया है।
The SAD working President S Balwinder S Bhundar has accepted the resignation of S Virsa Singh Valtoha from Primary Membership & all offices of SAD with immediate affect. Copy of the resignation is being enclosed here with. ? pic.twitter.com/WmuSjPtOCs
— Dr Daljit S Cheema (@drcheemasad) October 16, 2024
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →