स्टिल्ट प्लस चार मंजिला मकानों को लागू नहीं होने देंगे- प्रेम गर्ग
-सुरेंद्र राठी के साथ प्रेम गर्ग ने किया धुआंधार प्रचार
पंचकूला 27 सितम्बर 2024। विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी प्रेम गर्ग ने पंचकूला के विभिन्न सेक्टर में जनसंपर्क अभियान चलाया। प्रेम गर्ग ने लोगों से मुलाकात करके आम आदमी पार्टी पक्ष में मतदान की अपील की। उनके साथ पार्टी के अंबाला लोकसभा प्रधान सुरेंद्र राठी भी थे। दोनों नेताओं ने लोगों की समस्याएं सुनी और उन्हें हल करवाने का आश्वासन दिया। सुरेंद्र राठी ने बताया कि प्रेम गर्ग ने घोषणा की कि पंचकूला को चंडीगढ़ की तर्ज पर स्लम-फ्री सिटी के रूप में विकसित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को एक साफ-सुथरी और सुरक्षित छत का हक है, और इसके लिए शहर की सभी अवैध कॉलोनियों का पुनर्वास कर वहां मल्टी-स्टोरी फ्लैट्स या प्लॉट्स का निर्माण किया जाएगा। यह फ्लैट्स मालिकाना हक के साथ बहुत कम कीमत पर कॉलोनीवासियों को दिए जाएंगे। राजीव-इंदिरा कॉलोनी, वुडनपुर और खड़क मंगोली के निवासियों का विशेष रूप से जिक्र करते हुए प्रेम गर्ग ने बताया कि इन क्षेत्रों के लोगों को इस योजना के तहत पुनर्वासित किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि 2017-18 के सर्वेक्षण के बाद से अब तक कोई नया सर्वेक्षण नहीं हुआ है, और अब ताजा सर्वेक्षण के आधार पर पात्रता तय की जाएगी। चंडीगढ़ के धनास और मलोया की तर्ज पर यहां फ्लैट्स का निर्माण कर उन्हें वितरित किया जाएगा। स्टिल्ट प्लस चार मंजिला मकानों को लागू नहीं होने देंगे। सुरेंद्र राठी ने कहा कि आम आदमी पार्टी के दृष्टिकोण को स्पष्ट करते हुए कहा कि पार्टी की नीति अन्य दलों की तरह झूठे वादों पर आधारित नहीं है और न ही जनता को वर्षों तक इंतजार कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि पार्टी ने शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली और पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं को प्राथमिकता दी है, और अब हर नागरिक को घर उपलब्ध कराने का वादा किया है। उन्होंने पंचकूला के नागरिकों से अपील की कि अगर वे अन्य दलों के खोखले वादों से थक चुके हैं, तो इस बार आम आदमी पार्टी को मौका दें और वास्तविक बदलाव के लिए वोट करें। इस मोके पर माइनॉरिटी सेल के प्रधान साहब दिन कौशल सिंह,युवा सचिव विनोद कुमार, श्यामलाल राजेंद्र सिंह,मनमोहन रिंकू, युवा प्रधान जस्सी लुवाना,संदीप बंसल, महिला प्रधान मोहाली कश्मीर कोर, ललित मोहन, राजेंद्र सिंह, राजन जैस्वाल, युवा प्रधान सनी औलख सदाब राठी मौजूद रहे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →