क्राइम ब्रांच को बड़ी सफलता, 1 किलो 13 ग्राम अफीम के साथ तस्कर गिरफ्तार
रमेश गोयत
पंचकूला, 11 मार्च – पुलिस प्रशासन द्वारा जिले को नशामुक्त बनाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत क्राइम ब्रांच सेक्टर-26 को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने 1 किलो 13 ग्राम अफीम के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान
गिरफ्तार आरोपी की पहचान राम स्वरूप (49 वर्ष), पुत्र काशी राम, निवासी बरेली, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है।
कैसे पकड़ा गया आरोपी?
क्राइम ब्रांच को गुप्त सूचना मिली थी कि राम स्वरूप अफीम बेचने के इरादे से एप्पल मंडी, सेक्टर-20 पंचकूला से जीरकपुर-कालका हाईवे की ओर जा रहा है। सूचना के आधार पर सब-इंस्पेक्टर विनोद कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घेराबंदी कर आरोपी को धर दबोचा। तलाशी के दौरान 1 किलो 13 ग्राम अफीम बरामद हुई, जिसके संबंध में आरोपी कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा सका।
कड़ी कार्रवाई, 6 दिन के रिमांड पर भेजा गया आरोपी
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सेक्टर-20 थाना में एनडीपीएस एक्ट की धारा 18 के तहत मामला दर्ज किया। उसे अदालत में पेश कर 6 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
मुख्य सप्लायर तक पहुंचेगी पुलिस
पुलिस रिमांड के दौरान यह पता लगाया जाएगा कि अफीम की सप्लाई कहां से हो रही थी और इसमें कौन-कौन शामिल हैं। पुलिस की कोशिश होगी कि इस तस्करी नेटवर्क के बड़े सरगनाओं तक पहुंचा जाए।
नशा मुक्त पंचकूला के लिए सख्त अभियान
पुलिस कमिश्नर राकेश कुमार आर्य ने नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं और जिले में "नशा और हिंसा मुक्त – मेरा गांव, मेरी शान" अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस लगातार नशा तस्करों पर शिकंजा कस रही है और आमजन को भी जागरूक किया जा रहा है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →