Longest Bridge in Himachal: यहां बनेगा हिमाचल का सबसे लंबा पुल, 104 करोड़ मेें बनाएगी चंडीगढ़ की फर्म
बाबूशाही ब्यूरो
जवाली (कांगड़ा)। 23 मार्च, 2025। विधानसभा क्षेत्र फतेहपुर में पौंग बांध के पास ब्यास नदी पर प्रदेश का सबसे लंबा पुल बनेगा। पुल बनाने के लिए लोक निर्माण विभाग को केन्द्र सरकार ने 15 करोड़ रुपए का बजट जारी कर दिया है। केंद्र सरकार की केंद्रीय सड़क एवं अवसंरचना कोष (सीआरआईएफ) के तहत सेतुबंधन योजना के अंतर्गत पौंग बांध के अनुप्रवाह (डाउनस्ट्रीम) पर 104 करोड़ रुपए से लगभग 800 मीटर लंबा पुल बनेगा।
बजट की मंजूरी मिलने के बाद अब पुल के निर्माण के लिए टेंडर कर दिया है। चंडीगढ़ की फर्म इस पुल का निर्माण करेगी। पौंग डैम के घाटी बैरियल से स्थाना पंचायत के गांव अश्रांई मन्दिर तक यह पुल बहती हुई ब्यास नदी पर बनेगा।
इस पुल के बनने से हिमाचल और पंजाब के बीच वाहनों की आवाजाही आसानी से होगी। इस मार्ग से फतेहपुर, जवाली, इंदौरा और जसवां परागपुर विधानसभा क्षेत्रों समेत आसपास के क्षेत्र के लोगों की आवाजाही होती है। संसारपुर टैरेस से महज 300 मीटर की दूरी पर पंजाब का तलवाड़ा बाजार है। पौंग बांध की सुरक्षा की दृष्टि से लगी बंदिशों के चलते लोगों को आवाजाही में दिक्कतें आती थीं।
अभी रात को आवाजाही की नहीं है अनुमति
अभी पौंग बांध के किनारे अप्रोच वॉल के ऊपर बनी सड़क से वाहन गुजरते हैं। सुरक्षा कारणों से सर्दियों में शाम आठ बजे और सुबह 6 बजे तथा गर्मियों में शाम दस बजे व सुबह पांच बजे के बाद पुल से वाहनों को गुजरने की अनुमति नहीं है।
पैदल सड़क से पौंग बांध को क्रॉस करने की भी अनुमति नहीं है। बांध के दोनों किनारों पर पुलिस चेक पोस्ट है जहां पर गहन पूछताछ और वाहनों की तलाशी के बाद आवाजाही होती है।
क्या कहते हैं अधिकारी
लोक निर्माण विभाग मंडल फतेहपुर के अधिषाशी अभियंता विनय कुमार ने बताया कि बीबीएमबी की जमीन होने के कारण अधिग्रण में दिक्कत आ रही थी। अब केंद्र ने इसे मंजूरी दे दी है। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →