HP University: काॅलेजों में 24 तक अवाॅर्ड जमा नहीं करवाए तो रुकेंगे एडमिट कार्ड
बाबूशाही ब्यूरो
शिमला। 23 मार्च, 2025। प्रदेश विश्वविद्यालय की बीए, बीएससी, बीकॉम, शास्त्री और ओटीएमआईएल की वार्षिक परीक्षाएं पांच दिन बाद यानी 27 मार्च से शुरू होगी।
राज्य में अभी भी कई ऐसे कॉलेज हैं, जिन्होंने विद्यार्थियों के आंतरिक मूल्यांकन अवार्ड ही जमा नहीं किए हैं। कॉलेजों की इस लापरवाही के चलते विद्यार्थियों को परीक्षाओं से वंचित रहना पड़ेगा।
विवि पहले ही साफ कर चुका है कि जिन विद्यार्थियों की आंतरिक मूल्यांकन एंट्री और वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूरी नहीं होगी, उनके एडमिट कार्ड जारी नहीं होंगे। एडमिट कार्ड के बगैर किसी विद्यार्थी को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं होगी।
इंटरनल असेसमेंट अवॉर्ड जमा करने के लिए कॉलेजों के पास 24 तक का समय है। विवि के अनुसार 152 में से 34 कॉलेज ही ऐसे हैं, जिन्होंने अवार्ड एंट्री वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी की है। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →