बहादुरगढ़ डबल ब्लास्ट केस: कारोबारी ने परिवार की हत्या कर खुद सुसाइड की कोशिश की, सुसाइड नोट से हुआ बड़ा खुलासा
बाबूशाही ब्यूरो
बहादुरगढ़ (झज्जर), 23 मार्च: हरियाणा के झज्जर जिले के बहादुरगढ़ के सेक्टर-9 में हुए डबल ब्लास्ट केस की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। पुलिस की जांच में सामने आया कि यह हादसा नहीं, बल्कि एक दर्दनाक पारिवारिक हत्याकांड था। आरोपी कारोबारी हरपाल सिंह ने पहले अपनी पत्नी और तीन बच्चों को मौत के घाट उतारा और फिर खुद भी आत्महत्या करने की कोशिश की।
बच्चों और पत्नी को पहले दी नींद की गोलियां, फिर किया हमला
झज्जर पुलिस के अनुसार, आरोपी हरपाल सिंह ने वारदात को अंजाम देने से पहले अपनी पत्नी संदीप कौर और तीनों बच्चों—जसकीरत सिंह, सुखविंदर सिंह और चहक कौर—को नींद की गोलियां खिलाई। जब वे बेसुध हो गए, तो उसने तेज धार हथियार से उन पर हमला कर उनकी हत्या कर दी। इसके बाद, उसने घर में पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी।
सुसाइड नोट में बहन-जीजा पर लगाए गंभीर आरोप
पुलिस को घटनास्थल से हरपाल सिंह का 12 पन्नों का सुसाइड नोट मिला है। इस नोट में हरपाल ने अपनी बहन और जीजा पर धोखे से जमीन हड़पने का आरोप लगाया है। पुलिस की जांच में सामने आया कि वह लंबे समय से मानसिक तनाव और डिप्रेशन में था।
आग में घिरा आरोपी, इलाज के दौरान हुआ फरार
डीसीपी मयंक मिश्रा ने बताया कि आरोपी खुद भी आग की लपटों में घिर गया था और उसे गंभीर हालत में पीजीआई रोहतक में भर्ती कराया गया था। हालांकि, वहां से डिस्चार्ज होने के बाद वह भाग गया, लेकिन पुलिस ने उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया।
प्रॉपर्टी विवाद बना घटना की वजह
हरपाल सिंह उत्तराखंड के रुद्रपुर का रहने वाला था और बहादुरगढ़ में ट्रांसपोर्ट का कारोबार करता था। पुलिस जांच में सामने आया कि उसका अपनी बहन और जीजा से संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था। इसके अलावा, पैसों को लेकर भी वह कुछ लोगों से परेशान था।
आरोपी को कल कोर्ट में किया जाएगा पेश
डीसीपी मयंक मिश्रा ने बताया कि आरोपी हरपाल को कल कोर्ट में पेश किया जाएगा। वहीं, मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए बहादुरगढ़ के सिविल अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि इस घटना में किसी और की संलिप्तता तो नहीं थी।
इस घटना ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया है। पड़ोसियों और रिश्तेदारों के मुताबिक, हरपाल कुछ समय से गुमसुम रहता था, लेकिन किसी को अंदाजा नहीं था कि वह इतना बड़ा कदम उठा लेगा। पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →