Bambar Thakur Firing Case : बिलासपुर गोलीकांड के बाद आरोपी ने की थी व्हाट्सएप कॉल, कहा -हो गया काम
बाबूशाही ब्यूरो
बिलासपुर। 23 मार्च, 2025।
कांग्रेस के पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर गोलियां चलाने वाले शूटर सहित अन्य आरोपियों को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया गया। पहले से रिमांड पर चल रहे तीन आरोपियों को बिलासपुर तो शूटर सागर को घुमारवीं कोर्ट में पुलिस ने पेश किया।
बिलासपुर कोर्ट ने मंजीत नड्डा, रोहित राणा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा। जबकि बोलेरो चालक रितेश को तीन दिन का और पुलिस रिमांड मिला है।
वहीं, गोलीकांड को अंजाम देने वाले शूटर सागर को घुमारवीं कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है। सूत्रों के मुताबिक पहले से रिमांड पर चल रहे आरोपियों में से एक ने पुलिस को बताया है कि गोलीकांड के बाद एक आरोपी को सौरभ पटियाल ने व्हाट्सएप पर कॉल की थी। इसमें कहा था कि बंबर का काम हो गया। बहरहाल, पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ तेज कर दी है। इसमें और भी कई खुलासे होने की उम्मीद है। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →