वार्ड 26 में पांच करोड़ 10 लाख लागत की गलियों का निर्माण कार्य शुरू
वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा ने नारियल फोड़ किया शुभारंभ
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का जताया आभार
सतीश बंसल
सिरसा। वार्ड 26 श्मशाबाद पट्टी क्षेत्र में गलियों के निर्माण के लिए 5 करोड़ 10 लाख रूपये की राशि सरकार की ओर से मंजूर की गई है। पिछले लंबे समय से क्षेत्रवासी गलियों का निर्माण करवाए जाने की मांग रहे थे। विधायक रहते गोपाल कांडा ने गलियों के निर्माण के लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के समक्ष मांग रखी थी। आचार संहिता लगने के कारण कार्य मंजूर नहीं हो पाए थे। अब बीजेपी सरकार ने श्मशाबाद पट्टी क्षेत्र में गलियों के निर्माण के लिए 5 करोड़ 10 लाख रूपये की राशि जारी कर दी है।
करीब 12 गलियों के निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा ने नारियल फोड़कर निर्माण कार्य का शुभारंभ करवाया। गौरतलब है कि इससे पूर्व भी करीब 2 करोड़ की राशि श्मशाबाद पट्टी क्षेत्र में गलियों के निर्माण पर खर्च हुई थी। क्षेत्र के लोगों ने गलियों का निर्माण शुरू होने पर पूर्व गृहराज्यमंत्री गोपाल कांडा व उनके अनुज वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा का आभार जताया। इस मौके पर गोबिंद कांडा ने कहा कि गलियों के निर्माण की मांग विधायक रहते भाई गोपाल कांडा ने सरकार के समक्ष रखी थी। पहले विधानसभा चुनाव और इसके बाद नगर परिषद चुनावांे को लेकर आचार संहिता लग गई। इसके चलते कार्य शुरू नहीं हो पाए।
अब आचार संहिता हटते ही भाई गोपाल कांडा द्वारा क्षेत्र के लिए सरकार के समक्ष रखी गई मांगों पर कार्य शुरू हो गए हैं। उन्होंने कहा कि श्मशाबाद पट्टी क्षेत्र में करीब दर्जनभर गलियों का निर्माण 5 करोड़ 10 लाख की लागत से होगा। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी विधायक रहते गोपाल कांडा ने 2 करोड़ की लागत से इस क्षेत्र में गलियों का निर्माण करवाया था। उन्होंने क्षेत्र के लोगों से अपील की कि सरकार का काम पैसा देना है। पैसा आ चुका है और गलियों का निर्माण भी शुरू करवा दिया गया है। निर्माण गुणवत्तापूर्ण हो इसके लिए क्षेत्र वासी भी निर्माण सामग्री की गुणवत्ता को समय-समय पर जांचे। उन्होंने कहा कि गुणवत्ता में किसी भी तरह की कमी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
अगर लोगों को लगता है कि निर्माण कार्य में निम्न स्तरीय सामग्री इस्तेमाल हो रही है तो वे इसकी शिकायत पूर्व गृहराज्यमंत्री गोपाल कांडा के कार्यालय, नगर परिषद अध्यक्ष वीर शांति स्वरूप या अपने क्षेत्र के पार्षद को कर सकते हैं। शिकायत पर उचित कार्रवाई होगी। गोबिंद कांडा ने विकास कार्यों की मंजूरी मिलने पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का आभार जताया। इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा ने श्मशाबादपट्टी के शमशेर सिंह के आवास पर जलपान किया। इस मौके पर सरपंच प्रतिनिधि रणदीप सिंह, जसबीर सिंह, हरभेज ढिल्लो, जगरूप सिंह, हरजिन्द्र सिंह, क्षृंगारा सिंह, अर्शदीप, गोपी सिंह, अजमेर सिंह, शिंदी सिंह, मलूक सिंह, जज सिंह, सुरेन्द्र महेरिया, इंद्रोश गुर्ज्जर, सुदेश पचार, विजय झूंथरा, यश झूंथरा, लक्ष्मण राम, हरिप्रकाश शर्मा, विजय यादव, दीपक सोनी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।
kk
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →