Kullu Viral Video : मारपीट मामले में एएसआई समेत तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड, ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड को नौकरी से हटाया
बाबूशाही ब्यूरो
कुल्लू, 24 मार्च 2025: जिला मुख्यालय कुल्लू में पुलिस द्वारा एक व्यक्ति से की गई मारपीट के मामले में पुलिस विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। इस मामले में पुलिस विभाग ने एक एएसआई सहित तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया है, जबकि एक होमगार्ड को नौकरी से हटा दिया है। बीती रात इस मामले को लेकर मारपीट करते हुए पुलिस कर्मियों का एक वीडियो वायरल हुआ था।
बता दें कि कुल्लू पुलिस द्वारा एक व्यक्ति के साथ की गई मारपीट के मामले का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हुआ है। इस पर पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। अब पुलिस विभाग ने इस पर कार्रवाई की है। एएसपी कुल्लू संजीव चौहान ने कहा कि मामले में एक एएसआई सहित तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया है। वहीं, ड्यूटी पर तैनात एक होमगार्ड के जवान को हटा दिया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →