सांसदों का वेतन बढ़ा, पढ़िए अब कितना बढ़ गया वेतन?
बाबूशाही ब्यूरो
नई दिल्ली 24 मार्च 2025:
केंद्र सरकार ने सांसदों के वेतन, भत्ते और पेंशन में बढ़ोतरी की है । यह नया वेतनमान 1 अप्रैल 2023 से प्रभावी होगा ।
नये वेतन एवं भत्ते (संशोधन के बाद)
✅ सदस्यों का वेतन – ₹1,00,000 → ₹1,24,000
✅ दैनिक भत्ता – ₹2,000 → ₹2,500
✅ मासिक पेंशन – ₹25,000 → ₹31,000
✅ अतिरिक्त पेंशन – ₹2,000 → ₹2,500 प्रति माह
वेतन वृद्धि के कारण
➡️ सरकार के अनुसार, ऐसा मुद्रास्फीति (कॉस्ट इन्फ्लेशन इंडेक्स) के प्रभाव के कारण किया गया ।
➡️ यह आरबीआई की मुद्रास्फीति दर और लागत सूचकांक के आधार पर तय किया गया था ।
➡️ यह वृद्धि पिछले 5 वर्षों में बढ़ती मुद्रास्फीति को ध्यान में रखते हुए की गई थी।
कर्नाटक में भी विधायकों का वेतन बढ़ा
➡️ कर्नाटक सरकार ने मुख्यमंत्री, मंत्रियों और विधायकों के वेतन में भी 100% की वृद्धि की ।
➡️ यह संशोधन कर्नाटक मंत्रियों के वेतन और भत्ते (संशोधन) विधेयक 2025 और कर्नाटक विधानसभा सदस्यों के वेतन, पेंशन और भत्ते विधेयक 2025 के माध्यम से किया गया ।
➡️ इस वृद्धि के बाद विधानसभा में चर्चा और विरोध हुआ ।
Kk
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →