पंजाब राजभवन में एनएसएस स्वयंसेवकों का सम्मान;
राज्यपाल ने युवाओं को राष्ट्र सेवा और अनुशासन के प्रति किया प्रेरित।
रमेश गोयत
चंडीगढ़,24 मार्च। राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता तथा गणतंत्र दिवस पर नई दिल्ली के कर्तव्य पथ परेड में भाग लेने वाले पंजाब, हिमाचल प्रदेश और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के स्वयंसेवकों ने सोमवार को राजभवन, पंजाब में राज्यपाल पंजाब एवं प्रशासक चंडीगढ़ गुलाब चंद कटारिया से शिष्टाचार भेंट की। यह भेंट राष्ट्रीय सेवा योजना, क्षेत्रीय निदेशक श्री जय भगवान के नेतृत्व में संपन्न हुई।
प्रशासक गुलाब चंद कटारिया ने एनएसएस स्वयंसेवकों की उपलब्धियों की सराहना करते हुए उन्हें राष्ट्र सेवा और सामाजिक उत्तरदायित्व के प्रति समर्पित रहने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना का आदर्श वाक्य "मैं नहीं, बल्कि आप" हर युवा को परोपकार और समर्पण की भावना से कार्य करने की प्रेरणा देता है। उन्होंने यह भी कहा कि आपदा या किसी भी सामाजिक आवश्यकता के समय एनएसएस स्वयंसेवकों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है।
राज्यपाल ने विद्यार्थियों से संवाद करते हुए अनुशासन, नियमित दिनचर्या और शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने युवाओं को तकनीकी ज्ञान के सकारात्मक उपयोग पर बल देते हुए समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने की दिशा में कार्य करने का आह्वान किया।
कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय निदेशक जय भगवान ने बताया कि इस अवसर पर 2024 और 2025 में गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेने वाले स्वयंसेवक, 2021-22 में राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित एनएसएस पुरस्कार विजेता, तथा राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी उपस्थित रहे।
अंत में, राष्ट्रीय सेवा योजना, क्षेत्रीय निदेशालय चंडीगढ़, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से महामहिम राज्यपाल को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस अवसर पर उप निदेशक युवा सेवाएं, पंजाब कुलविंदर सिंह, राज्य राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी (पंजाब) रुपिंदर कौर, राज्य राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी (चंडीगढ़) डॉ. नेमी चंद, तथा एनएसएस क्षेत्रीय निदेशालय चंडीगढ़ के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →