पंचकूला: 43वीं अखिल भारतीय पुलिस घुड़सवारी प्रतियोगिता एवं ड्यूटी मीट 2024-25 का भव्य समापन
सभी टीमों ने दिखाया शानदार दमखम, ITBP रही सर्वश्रेष्ठ टीम
रमेश गोयत
पंचकूला, 23 मार्च। प्राथमिक प्रशिक्षण केंद्र, भानू (आईटीबीपी) में आयोजित 43वीं अखिल भारतीय पुलिस घुड़सवारी प्रतियोगिता एवं घुड़सवार पुलिस ड्यूटी मीट 2024-25 का समापन अत्यंत गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। इस प्रतिष्ठित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में देशभर के 19 राज्यों और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPFs) से 588 महिला एवं पुरुष घुड़सवारों ने प्रतिभाग किया और अपने अद्वितीय कौशल का प्रदर्शन किया।
समापन समारोह की मुख्य अतिथि हरियाणा सरकार की अपर मुख्य सचिव (गृह), डॉ. सुमिता मिश्रा (भा.प्र.से.) रहीं। उन्होंने सभी प्रतिभागियों, हिमवीरों, और अतिथियों को हरियाणा सरकार की ओर से शुभकामनाएं दीं और विजेताओं को ट्रॉफियाँ प्रदान कीं। उन्होंने इस आयोजन को पुलिस बलों की पेशेवर क्षमताओं और परस्पर समन्वय का प्रतीक बताया।
इस अवसर पर भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के अपर महानिदेशक, पश्चिमी कमान, संजय कुमार चौधरी ने सभी आगंतुकों, जूरी सदस्यों, प्रतिभागियों, मीडिया और स्थानीय प्रशासन का अभिनंदन करते हुए आयोजन को सफल बनाने में योगदान देने वाले सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। इसके पश्चात, श्री विधु शेखर (भा.पु.से.), संयुक्त निदेशक (AIPSB), ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए ITBP की सराहना की।
प्रतियोगिता में सभी टीमों ने साहस, अनुशासन और उत्कृष्ट प्रशिक्षण का प्रदर्शन किया। महिला वर्ग में कांस्टेबल प्रियदर्शिनी (CRPF) ने 1 स्वर्ण, 1 रजत व 2 कांस्य पदक जीतकर बेस्ट महिला घुड़सवार का खिताब प्राप्त किया। पुरुष वर्ग में श्री रामेश्वर राणा, द्वितीय कमान, ITBP ने कुल 8 पदक अर्जित कर बेस्ट राइडर का खिताब जीता और मेवाड़ चैलेंज ट्रॉफी प्राप्त की।
इस वर्ष भी ITBP ने 25 पदकों के साथ सर्वश्रेष्ठ टीम का गौरव प्राप्त किया और छत्रपति चैलेंज ट्रॉफी से सम्मानित हुई। विदित हो कि यह लगातार चौथा वर्ष है जब ITBP ने यह खिताब जीता है।
निश्चित रूप से यह राष्ट्रीय आयोजन न केवल प्रतिस्पर्धा का मंच रहा, बल्कि पुलिस बलों की एकता, कौशल और घुड़सवारी संस्कृति का उत्सव भी रहा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →