Himachal Weather Update: हिमाचल में फिर बदलेगा मौसम; सक्रिय हो रहा पश्चिमी विक्षोभ, इस दिन से बारिश के आसार
बाबूशाही ब्यूरो
शिमला, 24 मार्च 2025 : हिमाचल प्रदेश में मार्च महीने के आखिर में भी जिस तरह से मौसम का रुख बना हुआ है, उससे स्टोन फ्रूट को नुकसान होने की संभावना बढ़ गई है। बताया जाता है कि सेब में जहां पिंक पत्तियां आ गई हैं, वहीं अन्य स्टोन फ्रूट में भी ऐसी ही स्थिति है, लेकिन लगातार होती जा रही ठंड से इनको बड़ा नुकसान हो सकता है। जितनी बारिश व बर्फबारी की जरूरत थी, वह पहले ही हो चुकी है।
वहीं फलों को चिलिंग ऑवर्स भी मिल चुके हैं, मगर अब ठंड होगी, तो इनको नुकसान हो सकता है। मौसम विभाग ने जो पूर्वानुमान दिया है उसके अनुसार 25 मार्च से फिर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो जाएगा। 25 मार्च को किन्नौर, लाहुल-स्पीति व चंबा में बर्फबारी और कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया जा रहा है।
26 मार्च को किन्नौर, लाहुल-स्पीति के साथ चंबा, कांगड़ा व कुल्लू में कई स्थानों पर बारिश-बर्फबारी होने का अलर्ट जारी किया गया है। केंद्र द्वारा 26 मार्च को बारिश-बर्फबारी का यलो अलर्ट जारी किया गया है, जबकि 27 मार्च को लाहुल-स्पीति, किन्नौर, चंबा, कांगड़ा, मंडी, कुल्लू के साथ जिला शिमला में भी कुछ स्थानों पर बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया जा रहा है।
रविवार को भी शिमला में पूरा दिन धूप खिली रही, मगर सुबह व शाम को ठंड का एहसास हो रहा है। मौसम साफ बना रहने से प्रदेश में अधिकतम तापमान के साथ साथ न्यूनतम तापमान में भी उछाल दर्ज किया गया है। तापमान सामान्य से अधिक रिकार्ड किया जा रहा है। रविवार को भी प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर पूरा दिन मौसम साफ बना रहा। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →