Himachal News: मंडी के संस्कृत शिक्षक डाक्टर मनोज कुमार को राष्ट्रीय पुरस्कार
बाबूशाही ब्यूरो
मंडी, 24 मार्च 2025: केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय नई दिल्ली द्वारा अखिल भारतीय शास्त्रोत्सव का आयोजन पतंजलि विश्वविद्यालय हरिद्वार में किया गया। इसमें ऑनलाइन संस्कृत ओलंपियाड 2024 तथा गीता ओलंपियाड-2024 के राष्ट्रीय स्तर पर विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।
ऑनलाइन संस्कृत ओलंपियाड-2024 में राष्ट्रीय स्तर पर तृतीय स्थान प्राप्त करने के लिए जिला मंडी की राजकीय उच्च पाठशाला बिजन-ढलवान के संस्कृत शिक्षक डा. मनोज को पतंजलि विश्वविद्यालय के कुलाधिपति एवं आयुर्वेद मनीषी आचार्य बालकृष्ण तथा केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर श्रीनिवास वरखेड़ी ने स्मृति चिन्ह, प्रमाण पत्र तथा पांच हजार रुपए की राशि देकर सम्मानित किया।
पुरस्कार प्राप्त करने पर डा. मनोज कुमार शैल ने कहा कि यह सम्मान संस्कृत का सम्मान है, व्यक्ति विशेष का नहीं। राजकीय उच्च पाठशाला बिजन-ढलवान की मुख्याध्यापिका मोनिका ठाकुर तथा सभी शिक्षकों ने इस सम्मान के लिए संस्कृत शिक्षक डा. मनोज कुमार को शुभकामनाएं दीं। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →