Actors Xl Triumphs over Leaders Xl : रोमांचक मैच में अभिनेता 11 ने नेता 11 को 2 विकेट से हराया
महाराष्ट्र राज्यपाल ने किया कार्यक्रम का शुभारंभ तो उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने किया समापन
बॉलीवुड स्टार्स व गणमान्यों ने अनुराग ठाकुर के टीबी मुक्त भारत पहल की मुक्तकंठ से की प्रशंसा
अनुराग ठाकुर के टीबी मुक्त भारत अभियान में साथ आए नेता व अभिनेता
बाबूशाही नेटवर्क
मुंबई, 23 मार्च 2025 : पूर्व केंद्रीय मंत्री व हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद अनुराग सिंह ठाकुर की टीबी मुक्त भारत पहल के अन्तर्गत मुंबई के एमसीए क्रिकेट स्टेडियम में नेता बनाम अभिनेता मैत्री क्रिकेट मैच डे-नाइट टी20 का सफल आयोजन हुआ।
अभिनेता इलेवन और नेता इलेवन के बीच टीबी जागरूकता के लिए शनिवार को टी20 फ्रेंडली मैच खेला गया जिसमें सुनील शेट्टी की अगुवाई वाली अभिनेता इलेवन ने दो विकेट से जीत दर्ज की। देर रात तक चले मैच में दोनों टीमों के उम्दा प्रदर्शन के चलते इस रोमांचक मैच का फ़ैसला आख़िरी ओवर में हुआ। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए नेता 11 की टीम ने यूसुफ पठान के 119 रन, मोहम्मद अजहरुद्दीन के नाबाद 54 रन, चंद्रशेखर आजाद के 29 और कप्तान अनुराग ठाकुर ने 18 रन की बदौलत तीन विकेट पर 249 रन बनाए जिसे सुनील शेट्टी की अगुवाई वाली अभिनेता इलेवन ने चार गेंद बाकी रहते ही आठ विकेट के नुकसान पर 251 रन बनाकर मैच जीत लिया।
अभिनेता 11 की ओर से 38 गेंदों पर 119 रन की पारी खेलने वाले यूसुफ़ पठान को मैन ऑफ़ द मैच के ख़िताब से नवाज़ा गया तो वहीं अनुराग सिंह ठाकुर को बेस्ट फ़ील्डर के अवॉर्ड से नवाज़ा गया। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मैच की विजेता टीम और उम्दा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को ख़िताबों से नवाज़ा।
टीबी मुक्त भारत जागरूकता अभियान के इस मैच की शुरुआत महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन के उद्बोधन से जबकि समापन उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के उद्बोधन से हुई। नेता 11 टीम का नेतृत्व पूर्व मंत्री व सांसद अनुराग सिंह ठाकुर तो अभिनेता 11 की कमान सुनील शेट्टी के हाथों में थी। अनुराग ठाकुर द्वारा आयोजित इस मैत्री क्रिकेट मैच में महाराष्ट्र गवर्नर सीपी राधाकृष्णन, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे अभिनेता सलमान ख़ान समेत सांसद सुप्रिया सुले, अरविंद सावंत, प्रीतम मुंडे की गरिमामयी उपस्थिति थी।
टीबी मुक्त भारत जागरूकता अभियान के अन्तर्गत मुंबई के एमसीए क्रिकेट स्टेडियम में केंद्रीय मंत्रियों, सांसदों, बॉलिवुड सितारों व कई गणमान्यों का जमावड़ा रहा। राज्यपाल की गरिमामयी उपस्थिति में इस T20 क्रिकेट मैच में टॉस जीतकर नेता 11 ने पहले बल्लेबाज़ी चुनी।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने कहा” भारत की संसद 140 करोड़ जनता का प्रतिनिधित्व करती है और जनप्रतिनिधियों के अनुभव का लाभ समाज को मिले ऐसी अपेक्षा रखती है। हमें 2025 तक टीबी मुक्त भारत बनाना है और ऐसे में सांसदों और अभिनेताओं का यह मैत्री मैच टीबी उन्मूलन के ख़िलाफ़ जागरूकता फैलाने का काम करेगा। इस मैच में भाग ले रहे सभी सांसदों व अभिनेताओं और इस कार्यक्रम के आयोजक अनुराग सिंह ठाकुर को बधाई देता हूँ कि उन्होंने टीबी जैसी बीमारी को जड़ से ख़त्म करने की दिशा में एक सार्थक प्रयास किया है। यदि हम सभी पूरे संकल्प के साथ अपने अपने क्षेत्रों में टीबी उन्मूलन के ख़िलाफ़ जागरूकता फैलाने के लिए लगेंगे तो निश्चित रूप से हम तय समय पर भारत से टीबी को जड़ से उखाड़ने में सफल होंगे”
मैच के समापन पर खिलाड़ियों को सम्मानित करने के उपरांत उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा “ नेता बनाम अभिनेता के इस क्रिकेट मैच के आयोजन के पीछे अनुराग सिंह ठाकुर की सोच काफ़ी दूरदर्शी और प्रभावी है जिसका मैं अभिनंदन करता हूँ। यह देखना सुखद है कि नेता और अभिनेता दोनों ही टीबी के ख़िलाफ़ जागरूकता लाने के लिए एक प्लेटफ़ॉर्म पर इक्कठा हुए हैं और आज यह स्टेडियम एक शानदार और रोमांचक मैच का गवाह बना है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के टीबी मुक्त भारत अभियान को ऐसे कार्यक्रम और बल देते हैं। क्रिकेट और राजीनीति दोनों में ही कई समानताएँ हैं और इसलिए दर्शकों के प्रति भी इस मैच को लेकर ख़ासा उत्साह है। मैं इस मैच में खेलने वाले सभी खिलाड़ियों को बधाई देता हूँ”
नेता 11 टीम के कप्तान अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा “ टीबी मुक्त भारत अभियान के लिए हम देश के कोने-कोने जाकर मैच खेलेंगे और जनता को टीबी के प्रति जागरूक करने का काम करेंगे। आज मुंबई में अभिनेता टीम के साथ मैच खेलना एक शानदार अनुभव है। दोनों टीमों को मिलाकर 500 रन बने हैं जो इस मैच के उत्साह का प्रमाण है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 2025 तक टीबी मुक्त भारत अभियान की दिशा में ऐसे आयोजन जागरूकता को बढ़ाने के मददगार सिद्ध होंगे। हम भले ही मैच हारे हैं लेकिन जिस मक़सद के साथ इसका आयोजन था वो सफल रहा और इसी तरह हम भारत से टीबी को हराने में सफल होंगे।
हम मैदान में एक-दूसरे के खिलाफ खेल सकते हैं, लेकिन हमारी असली लड़ाई टीबी के खिलाफ है। हमारा नारा है “हम खेलेंगे, लेकिन टीबी हारेगा” टीबी किसी पार्टी, व्यक्ति, देश या भाषा को देखकर नहीं आता, यह किसी को भी हो सकता है। इस मैच का मुख्य मकसद टीबी को हराना और यह संदेश हर नागरिक तक पहुंचाना है। मैं न केवल नेताओं बल्कि उन सभी अभिनेताओं की भी सराहना करता हूं जिन्होंने आगे बढ़कर इस अभियान में भाग लिया और इसे जन-जन तक पहुंचाने का काम किया है”
अभिनेता 11 टीम के कप्तान सुनील शेट्टी ने कहा” अनुराग ठाकुर हर बार इस तरह के मैच का आयोजन करते हैं, और इसका मुख्य मकसद यही संदेश पहुंचाना होता है कि हमें देश से टीबी को खत्म करना है। हार-जीत एक तरफ है, लेकिन देश को टीबी मुक्त बनाना ही असली लक्ष्य है”
अनुराग सिंह ठाकुर के टीबी मुक्त भारत क्रिकेट मैच में बॉलिवुड सितारे सलमान ख़ान, अर्जुन रामपाल, अर्जुन कपूर, डीनो मोरिया, राजपाल यादव, सोनू सूद, जैकी श्राफ, अनुपम खेर, सुदीप किच्चा, तुषार कपूर, जैकी भगनानी, वरुण शर्मा, वरुण बडोला इत्यादि ने भागीदारी की।
अनुराग ठाकुर द्वारा टीबी के प्रति जागरूकता फैलाने के मकसद के लिए इस तरह के मैच का आयोजन पहली बार नहीं हो रहा है। इससे पहले दिल्ली में राज्यसभा सभापति XI बनाम लोकसभा स्पीकर XI की टीम के बीच भी एक मुकाबला हुआ था।
नेता एकादश: अनुराग सिंह ठाकुर (कप्तान), कमलेश पासवान, मनोज तिवारी, राममोहन नायडू, मोहम्मद अज़हरुद्दीन, यूसुफ़ पठान, श्रीकान्त शिंदे, लावु श्रीकृष्ण, दीपेन्द्र हुड्डा, गुरमीत सिंह हेयर, के सुधाकर, चन्द्रशेखर
अभिनेता एकादश: सुनील शेट्टी ( कप्तान), सोहेल ख़ान, शरद केलकर, राजा भेरवानी, शबीर अहलूवालिया, दारुवाला फ़्रीडी, समीर कोचर, नवदीप तोमर, सनी देओल, अभिषेक कपूर, सिद्धार्थ जाधव, मुद्सिर भट्ट। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →