हरियाणा में शहरी निकायों के नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों का शपथ ग्रहण समारोह 25 मार्च को
बाबूशाही ब्यूरो
पंचकूला, 24 मार्च: हरियाणा की शहरी स्थानीय निकायों के नवनिर्वाचित महापौर, प्रधान एवं सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह मंगलवार, 25 मार्च 2025 को पंचकूला के इंद्रधनुष सभागार, सेक्टर-5 में आयोजित किया जाएगा।
समारोह में हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे, जबकि शहरी स्थानीय निकाय मंत्री श्री विपुल गोयल विशिष्ट अतिथि होंगे।
समारोह का कार्यक्रम:
? तारीख: 25 मार्च 2025 (मंगलवार)
⏰ समय: प्रातः 10:00 बजे
? स्थान: इंद्रधनुष सभागार, सेक्टर-5, पंचकूला
इस अवसर पर महानिदेशक, शहरी स्थानीय निकाय विभाग, पंकज (भा.प्र.से.), उपायुक्त पंचकूला, मोनिका गुप्ता (भा.प्र.से.), तथा आयुक्त एवं सचिव, विकास गुप्ता (भा.प्र.से.) सहित कई गणमान्य अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।
शहरी स्थानीय निकाय विभाग ने सभी नव-निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को समय पर पहुंचने का आग्रह किया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →