आउटसोर्स्ड वर्करों की भूख हड़ताल पंद्रहवें दिन में दाखिल, 8 अप्रैल को चंडीगढ़ सचिवालय का घेराव
रमेश गोयत
चंडीगढ़, 24 मार्च। चंडीगढ़ प्रशासन के विभिन्न विभागों में कार्यरत आउटसोर्स्ड कर्मचारियों को तीन महीने से वेतन नहीं मिलने के विरोध में कोऑर्डिनेशन कमेटी ऑफ गवर्नमेंट एंड एमसी एम्प्लाइज एंड वर्कर्स यूटी चंडीगढ़ के बैनर तले कर्मचारियों की भूख हड़ताल पंद्रहवें दिन भी जारी रही। आज सेक्टर-16 के मेंटेनेंस बूथ पर 29 कर्मचारियों ने भूख हड़ताल में हिस्सा लिया।
भूख हड़ताल पर बैठे कर्मचारी:
विभिन्न विभागों के कर्मचारियों में दीदार सिंह (सीवर नगर निगम), मनीष कुमार (वाटर सप्लाई नगर निगम), रोहित कुमार, राजेश कुमार, रणबीर सिंह, संतोष कुमार, हरमीत सिंह, अतुल कुमार, सतविंदर सिंह, पुष्पिंदर सिंह, प्यारे लाल, हरीश कुमार सहित 29 कर्मचारी शामिल रहे।
कोऑर्डिनेशन कमेटी की नाराजगी:
कमेटी के प्रधान सतिंदर सिंह, महासचिव राकेश कुमार, कैशियर किशोरी लाल, यशपाल शर्मा, वरिंदर बिष्ट और सुखविंदर सिंह ने इंजीनियरिंग विभाग के इलेक्ट्रिकल सर्कल, पब्लिक हेल्थ सर्कल, कंस्ट्रक्शन सर्कल, नगर निगम और सीटीयू में कार्यरत आउटसोर्स कर्मचारियों को वेतन नहीं मिलने की सख्त निंदा की।
उन्होंने कहा कि प्रशासन और लेबर विभाग की हिदायतों को नजरअंदाज कर श्रम कानूनों का उल्लंघन किया जा रहा है। बार-बार अनुरोध के बावजूद वेतन का भुगतान नहीं किया गया है, जबकि दस महीने का बजट पहले ही जारी हो चुका है।
आंदोलन का अगला कदम:
भूख हड़ताल 28 मार्च तक जारी रहेगी। 29 मार्च को वर्करों की कन्वेंशन होगी। 8 अप्रैल को चंडीगढ़ सचिवालय का घेराव किया जाएगा
कमेटी ने उच्च स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर तर्कसंगत समाधान निकालने और कर्मचारियों के साथ बातचीत का रास्ता खोलने की मांग की, ताकि एम्प्लॉयर-एम्प्लॉयी संबंधों में मधुरता बनी रहे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →