ब्रेकिंग: पंजाब विजिलेंस के मुख्य निदेशक समेत दो एडीजीपी बदले-SPS Parmar नए विजिलेंस चीफ बने
Ravi Jakhu
चंडीगढ़, 26 मार्च 2025- पंजाब सरकार ने विजिलेंस के मुख्य निदेशक सहित दो एडीजीपी को बदल दिया है। सरकार के गृह कार्य विभाग (गृह-1 शाखा) ने प्रशासनिक आधार पर दो वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के तबादले और नई पोस्टिंग के आदेश जारी किए हैं.
Transfer Orders के मुताबिक, आईपीएस सुरिंदर पाल सिंह परमार, जो पहले एडीजीपी, लॉ एंड ऑर्डर पंजाब के पद पर तैनात थे, को अब मुख्य निदेशक विजिलेंस ब्यूरो पंजाब के पद पर तैनात किया गया है। वह जी. नागेश्वर राव की जगह लेंगे.
इसके साथ ही आईपीएस जी नागेश्वर राव, जो पहले मुख्य निदेशक विजिलेंस ब्यूरो पंजाब के पद पर तैनात थे, का तबादला कर दिया गया है और अब उन्हें Sidhanshu कुमार श्रीवास्तव के स्थान पर ADGP Provisioning लगाया गया है .
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →