80 ग्राम हेरोइन के साथ तस्कर गिरफ्तार, 1 दिन के पुलिस रिमांड पर
रमेश गोयत
पंचकूला, 28 मार्च – पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी आकाशदीप को गिरफ्तार कर 80 ग्राम हेरोइन बरामद की है। आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद 1 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।
पुलिस कमिश्नर ने दिए सख्त निर्देश
पुलिस कमिश्नर राकेश कुमार आर्य ने जिले में नशे पर पूरी तरह लगाम लगाने और ड्रग तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। इसी के तहत जिले में "नशा और हिंसा मुक्त मेरा गांव मेरी शान" अभियान के तहत लोगों को नशे से बचने के लिए जागरूक किया जा रहा है।
पहले पकड़े गए आरोपियों ने खोली तस्करी की पोल
इससे पहले, 22 मार्च 2025 को चंडीमंदिर थाना पुलिस ने नशा तस्करी के मामले में नरेश शर्मा और गौरव शर्मा को गिरफ्तार किया था। पूछताछ के दौरान इन आरोपियों ने कबूला कि वे सुखदीप सिंह से हेरोइन खरीदते थे। इस दौरान पुलिस ने 10.23 ग्राम हेरोइन बरामद की थी।
सुखदीप की गिरफ्तारी के बाद हुआ बड़ा खुलासा
इसके बाद, 25 मार्च 2025 को क्राइम ब्रांच-19 के एएसआई रविंद्र पाल की अगुवाई में सुखदीप को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया था। रिमांड के दौरान सुखदीप ने बताया कि वह आकाशदीप से हेरोइन खरीदता था।
80 ग्राम हेरोइन के साथ आकाशदीप गिरफ्तार
सुखदीप की निशानदेही पर 27 मार्च को पुलिस ने पंजाब के खरड़ (मोहाली) निवासी आरोपी आकाशदीप को गिरफ्तार किया। आरोपी की तलाशी लेने पर उसके पास से 80 ग्राम हेरोइन बरामद की गई, जिसका कोई लाइसेंस नहीं था।
एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज
पुलिस ने आकाशदीप के खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 21 और 29 के तहत मामला दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने आरोपी को 1 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजने का आदेश दिया है।
पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि आकाशदीप को यह हेरोइन कहां से मिलती थी और इसके तार किन बड़े तस्करों से जुड़े हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →