Kullu News : खाद्य आपूर्ति विभाग के निरीक्षण में 22 घरेलू सिलिंडर जब्त
बाबूशाही ब्यूरो
कुल्लू: जिला नियन्त्रक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले कुल्लू अरविन्द शर्मा ने बताया कि दिनांक 26 मार्च 2025 को मनाली, वशिष्ट व अलेऊ आदि स्थानों में कार्य कर रहे होटल, ढाबों व रैस्टोरेन्टस द्वारा अवैध रूप से प्रयोग किए जा रहे घरेलू गैस सिलेंडरों पर अंकुश लगाने की दृष्टि से निरीक्षण किए गए।
निरीक्षण अभियान के दौरान पाया गया कि 22 रैस्टोरेन्टस, ढाबों व होटलों द्वारा घरेलू गैस सिलेण्डरों का व्यापारिक उददेश्य से अवैध प्रयोग किया जा रहा था। इन सभी 22 घरेलू एलपीजी सिलेण्डरों को जब्त कर हिप्र राज्य नागरिक आपूर्ति निगम की गैस एजेन्सी मनाली को सौंपा गया है।
घरेलू गैस सिलेंडरों के अवैध प्रयोग करने वाले दुकानदारों व रैस्टोरेन्ट मालिकों के विरूद्ध नियमानुसार कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने ढाबा, होटल व रेस्टोरेन्ट मालिकों से अपील की कि वे घरेलू गैस सिलेंडरों का प्रयोग बिल्कुल न करें।
उन्होंने कहा कि भविष्य में भी घरेलू गैस सिलेंडरों का अवैध प्रयोग करने वाले व्यापारियों पर विभाग की निगरानी रहेगी व जिला कुल्लू के विभिन्न क्षेत्रों में समय-समय पर इस प्रकार की चैकिंग का अभियान जारी रहेगा।
निरीक्षण अभियान में नवीन कुमार, खाद्य आपूर्ति अधिकारी कुल्लू भी साथ थे। इस दौरान राज्य नागरिक आपूर्ति निगम की मनाली स्थित गैस एजेन्सी द्वारा आवश्यक सहायता उपलब्ध करवाई गई। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →