Himachal Budget Session: मेट्रोपोल भवन, शिमला अनसेफ घोषित, विधायकों को उसमें आवास न किए जाएं अलॉट
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविन्द्र सिंह सुक्खू ने विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया से किया आग्रह
बाबूशाही ब्यूरो
शिमला, 28 मार्च 2025 : भाजपा विधायक विपन सिंह परमार के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि नया भवन बनाने के लिए 38 करोड़ रुपये मंजूर किये गए हैं, 100 करोड़ रुपये और भी खर्च करने पड़ेंगे तो करेंगे। वाहन पार्किंग भी भवन के अंदर ही बनाई जाएगी।
मेट्रोपोल में रह रहे कर्मचारियों को अन्य जगह आवास आवंटित किए जाएंगे। उनके लिए आवास किराया 10000 से 15000 रुपये तक प्रदान करने की भी योजना बनाई है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि दो माह के भीतर मेट्रोपोल भवन को पूरी तरह खाली करा लिया जाएगा। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →