हरियाणा को मोदी-शाह की सौगातें: हिसार और अंबाला में बड़े प्रोजेक्ट्स का करेंगे उद्घाटन
बाबूशाही ब्यूरो
चंडीगढ़ 28 मार्च: हरियाणा में एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का दौरा तय हुआ है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने विधानसभा बजट सत्र के बाद मीडिया से बातचीत में इस दौरे की जानकारी दी।
अमित शाह का दौरा (31 मार्च)
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 31 मार्च को हिसार के अग्रोहा मेडिकल कॉलेज का दौरा करेंगे। वे मेडिकल कॉलेज में बनाए गए नए बड़े ब्लॉक का उद्घाटन करेंगे, जिससे हरियाणा के साथ-साथ पंजाब और राजस्थान के लोगों को भी लाभ मिलेगा।
प्रधानमंत्री मोदी का दौरा (14 अप्रैल)
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 14 अप्रैल को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती के मौके पर हिसार आएंगे। इस दौरान वे दो बड़ी परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। साथ ही, पीएम मोदी हिसार एयरपोर्ट का भी उद्घाटन करेंगे।
अन्य बड़े प्रोजेक्ट्स पर भी मुहर
सीएम सैनी के मुताबिक, पीएम मोदी के दौरे में कई अन्य महत्वपूर्ण कार्यों पर भी निर्णय लिया जाएगा, जिनमें शामिल हैं:
कुरुक्षेत्र में एलिवेटेड रेलवे ट्रैक
भिवानी में पंडित लखमीचंद मेडिकल कॉलेज
अंबाला एयरपोर्ट का विकास कार्य
अंबाला में शहीद स्मारक का निर्माण
मुख्यमंत्री ने कहा कि जैसे ही इन परियोजनाओं की प्रशासनिक स्वीकृति मिलेगी, उनके उद्घाटन जल्द कर दिए जाएंगे। प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा हरियाणा को नई सौगातें देने वाला साबित हो सकता है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →