Himachal NHPC News : एनएचपीसी को दोहरी मार; 9126 करोड़ बढ़ी पार्वती दो की लागत, जानिए कैसे
एक तरफ बढ़ी लागत, तो दूसरी तरफ देनी होगी अतिरिक्त विकास राशि
3919 करोड़ की जगह 13045 करोड़ खर्च, वर्ष 2001 में शुरू हुआ था काम
बाबूशाही ब्यूरो
कुल्लू, 28 मार्च 2025: उत्तरी भारत के नौ राज्यों को रोशन करने वाली राष्ट्र की महत्त्वकांक्षी पार्वती जल विद्युत परियोजना के दूसरे चरण की अनुमानित लागत 9126 करोड़ रुपए अधिक आंकी गई है।
800 मेगावाट की इस परियोजना का निर्माण कार्य वर्ष 2001 में शुरू हुआ तथा उस दौरान के मूल्य स्तर पर प्रोजेक्ट की अनुमानित लागत 3919 करोड़ निर्धारित की गई थी , लेकिन परियोजना की संशोधित अनुमानित लागत 13045 करोड़ रुपए तक पहुंच पाई है। हालांकि पार्वती प्रोजेक्ट का निर्माण कार्य निर्बाध गति से चलता रहा है, लेकिन निर्माण कार्य में कुछ लेटलतीफी हुई जिस कारण प्रोजेक्ट की अनुमानित लागत 9126 करोड़ रुपए अधिक दर्ज की गई है। लिहाजा परियोजना की अनुमानित लागत बढ़ने से एनएचपीसी को दोहरी मार पड़ी है।
एक तरफ 9126 करोड़ रुपए प्रोजेक्ट में पानी की तरह बहे वहीं दूसरी ओर ऊर्जा निगम को स्थानीय विकास फंड लाडा के तहत पंचायतों को करोड़ों रुपए की अतिरिक्त धनराशि देनी होंगी। पार्वती प्रोजेक्ट की इस राशि से सैंज घाटी की कई पंचायतों में विकास के नए द्वार खुलेंगे। स्मरण रहे कि पार्वती प्रोजेक्ट चरण दो के निर्माण कार्यों के चलते मणिकर्ण, गड़सा व सैंज घाटी की ग्राम पंचायतों में एनएचपीसी ने करोड़ों रुपए की राशि प्रदान की थी किंतु प्रोजेक्ट की लागत बढ़ने से ग्राम पंचायतें फिर करोड़ों के बजट से मालामाल होने जा रही है।
पार्वती प्रोजेक्ट चरण दो के कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक संशोधित अनुमानित लागत का एक फीसदी स्थानीय विकास पर खर्च होना है। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →