ईद की छुट्टी रद्द करना सरासर गलत फैसला - दिग्विजय चौटाला
आदेश वापिस लेकर सबके लिए ईद की छुट्टी घोषित करे हरियाणा सरकार - दिग्विजय
बाबूशाही ब्यूरो
चंडीगढ़, 28 मार्च। जननायक जनता पार्टी के प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला ने हरियाणा सरकार द्वारा ईद की छुट्टी को रद्द किए जाने की कड़ी आलोचना की है। उन्होंने कहा कि ईद की सार्वजनिक छुट्टी को प्रतिबंधित अवकाश में तबदील कर हरियाणा सरकार ने एक बड़े वर्ग की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाई है। उन्होंने कहा कि हमारे धर्मनिरपेक्ष देश में सभी धर्म के लोगों को पूरी धार्मिक स्वतंत्रता है और अपने धर्म का पालन करने की पूरी आज़ादी और सुविधा मिलती है। ऐसे में मुस्लिम समाज के बड़े पर्व ईद-उल-फितर पर हमेशा से देश के हर राज्य में सार्वजनिक अवकाश रहता है लेकिन हरियाणा सरकार ने वित्तीय वर्ष का आखिरी दिन होने का बहाना बनाकर इस अवकाश को प्रतिबंधित अवकाश में बदल दिया है जो कि पूरी तरह ग़ैरज़रूरी और ग़लत है।
दिग्विजय चौटाला ने कहा कि देश की हर राज्य सरकार 31 मार्च की छुट्टी के बावजूद वित्तीय वर्ष के आख़िरी दिन का काम सही तरीके से करने जा रही है और यहाँ तक कि केंद्र सरकार भी ईद की छुट्टी होने के बावजूद 31 मार्च को सभी ज़रूरी काम ठीक तरीके से करेगी, सिर्फ हरियाणा सरकार को ही 31 मार्च की छुट्टी होने में क्यों तकलीफ हुई है ? उन्होंने माँग की कि नायब सैनी सरकार तुरंत अपने फैसले को बदले और पहले की तरह 31 मार्च को सार्वजनिक अवकाश घोषित करे ताकि सभी लोग 31 मार्च को ईद की खुशियों में शामिल हों। उन्होंने कहा कि अगर राज्य सरकार अपना फैसला नहीं बदलती है तो जननायक जनता पार्टी इसके विरोध में लोगों के बीच जाएगी और विरोध को तेज किया जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →