Himachal News: रिटायरमेंट की उम्र बढ़ाने की सिफारिश, डिप्टी सीएम की कैबिनेट सब-कमेटी ने सरकार को सौंपी रिपोर्ट
बाबूशाही ब्यूरो
शिमला, 11 अप्रैल 2025 : हिमाचल में सरकारी कर्मचारियों के लिए सेवानिवृत्ति की उम्र बढ़ाने को लेकर सिफारिश की गई है। मुख्यमंत्री ने डिप्टी चीफ मिनिस्टर मुकेश अग्निहोत्री की अध्यक्षता में रिसोर्स मोबिलाइजेशन पर एक कमेटी बनाई थी। इस कमेटी ने अपनी रिपोर्ट पिछली कैबिनेट की बैठक में दी है। अब इस पर सरकार को फैसला लेना है।
वर्तमान में रिटायरमेंट की आयु 58 साल है। कैबिनेट सब कमेटी ने सिफारिश की है कि पेंशन की देनदारी को फिलहाल टालने के लिए राज्य सरकार रिटायरमेंट की उम्र एक साल बढ़ाने का विचार कर सकती है। यह कदम सिर्फ एक बार उठाया जाए और इसमें यह भी देख लिया जाए कि इसका नए रोजगार पर ज्यादा असर न हो। कैबिनेट में दी गई इस रिपोर्ट के बाद प्लानिंग और वित्त विभाग मिलकर स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर या गाइडलाइन बना रहे हैं। इन दोनों विभागों के अधिकारी सब कमेटी में भी थे। अब जल्दी ही गाइडलाइन पर अंतिम फैसला हो जाएगा। इस गाइडलाइन से यह भी लग रहा है कि सरकार फिक्स्ड टर्म से उम्र बढ़ाने के बजाय कोई और फार्मूला भी दे सकती है।
जैसे शिक्षा विभाग में सेशन पूरा होने के बाद ही रिटायरमेंट हो, न की जन्म की तिथि से काउंट करके। इसी तरह ट्रांसपोर्ट, लोक निर्माण विभाग और हेल्थ जैसे विभागों के लिए अलग-अलग टाइमलाइन सेट की जा सकती है। एक बार गाइडलाइन जारी होने के बाद संबंधित विभागों को अपने यहां इसे लागू करना होगा।
दरअसल कैबिनेट सब कमेटी ने यह सुझाव इसलिए भी दिया है, क्योंकि अगले साल से नए वित्त आयोग की सिफारिशें लागू होने वाली हैं। इसलिए संभव है कि यदि रेवेन्यू डेफिसिट ग्रांट पुरानी शक्ल में बहाल हो गई, तो फिर देनदारी को और टालने की जरूरत नहीं पड़ेगी। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →