Himachal News: पुलिस की वर्दी पहनकर लूटे ट्रक चालक; मारपीट कर 50 हज़ार से ज़्यादा कैश, मोबाइल ले उड़े बदमाश
बाबूशाही ब्यूरो
बद्दी (सोलन), 11 अप्रैल 2025 : औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में फर्जी पुलिस कर्मियों द्वारा लूटपाट का मामला सामने आया है। दरअसल पुलिस की वर्दी पहनकर आए बदमाशों ने गत दो दिनों के भीतर तीन ट्रक चालकों को निशाना बनाया और उनसे करीब पचास हज़ार रुपए, मोबाइल और अन्य सामान लूट लिया।
पीड़ित ट्रक चालक राजस्थान के रहने वाले हैं। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर फर्जी पुलिस कर्मियों की तलाश शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि यह गिरोह पिछले कुछ समय से बद्दी क्षेत्र में सक्रिय है और बाहरी राज्यों से आने वाले ट्रक चालकों को अपना निशाना बना रहा है। पुलिस ने क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी है और ट्रक चालकों को सतर्क रहने की सलाह दी है। पहला मामला गत गत अप्रैल की रात थाना गांव स्थित हैवल्स यूनिट-2 के बाहर का है, जहां ट्रक में सोए हुए चालकों को करीब 11 बजे एक सफेद एस्प्रेसो कार में पुलिस की वर्दी में आए दो लोगों ने ट्रक चालकों को धमकाना शुरू कर दिया। एक ट्रक चालक से 700 रुपए छीन लिए, तो दूसरे को जबरन अपनी गाड़ी में बिठा लिया।
शिकायतकर्ता ने बताया कि फर्जी पुलिस कर्मी नो पार्किंग में ट्रक खड़ा करने का आरोप लगाकर धमकाने लगे और मारपीट शुरू कर दी। बदमाश ट्रक चालक धर्मवीर को जबरन गाड़ी में डालकर सिसवां रोड ले गए, जहां उसे बेरहमी से पीटा गया। इसके बाद 10000 रुपए नकद, 31000 रुपए ऑनलाइन ट्रांजेक्शन से और उसका मोबाइल लूट लिया। जैसे-तैसे जान बचाकर धर्मवीर बद्दी थाने पहुंचा और पुलिस को घटना की जानकारी दी।
एक अन्य मामले में गैस प्लांट के पास एक निजी कंपनी के बाहर खड़े ट्रक चालक को भी इस गिरोह ने निशाना बनाया। आरोपियों ने उसके साथ मारपीट कर 10000 रुपए लूट लिए। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →