किसान क्रांति अब सड़कों पर नहीं, खेतों में हो रही है : कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा
दिल्ली में "किसान महाकुंभ 2025" के दौरान प्रगतिशील किसानों को किया संबोधित
बाबूशाही ब्यूरो
चंडीगढ़, 11 अप्रैल: हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा ने कहा है कि आज की किसान क्रांति सड़कों पर नहीं, खेतों में हो रही है। उन्होंने कहा कि आधुनिक तकनीक, नवाचार और बाजार की समझ के साथ आज का युवा किसान खेती को एक नई दिशा दे रहा है।
नई दिल्ली में आयोजित "किसान महाकुंभ 2025" में प्रगतिशील और पुरस्कार विजेता किसानों को संबोधित करते हुए श्री राणा ने कहा, "यह गलत धारणा है कि युवा खेती छोड़ रहे हैं। आज का किसान खेत से लेकर ब्रांडिंग तक की पूरी वैल्यू चेन को समझता है और उसमें दक्षता से काम कर रहा है। यह आखिरी नहीं, नई युग की पहली किसान पीढ़ी है।"
हरियाणा में एमएसपी पर 24 फसलों की खरीद
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा देश का पहला राज्य बना है, जहां 24 फसलों की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर की जा रही है। इसे किसानों के परिश्रम और सम्मान के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता बताया गया।
कृषि बजट में ऐतिहासिक बढ़ोतरी
वित्त वर्ष 2025-26 के बजट का जिक्र करते हुए कृषि मंत्री ने बताया कि
140 पैक हाउस व कलेक्शन सेंटर होंगे स्थापित
उन्होंने बताया कि फलों और सब्जियों की बर्बादी रोकने और उचित मूल्य दिलाने के लिए राज्यभर में 140 पैक हाउस और कलेक्शन सेंटर खोले जा रहे हैं।
प्राकृतिक खेती को मिलेगा बढ़ावा
श्री राणा ने कहा कि पर्यावरण संतुलन और मृदा संरक्षण के लिए 1 लाख एकड़ भूमि पर प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने का लक्ष्य तय किया गया है।
उन्होंने यह भी कहा कि जलवायु, जोत आकार और क्षेत्रीय आवश्यकताओं के अनुसार स्थानीय कृषि मॉडल विकसित किए जाने चाहिए। इसके लिए नाबार्ड और बैंकों से आर्थिक सहयोग की भी अपील की गई।
"किसान महाकुंभ" बना प्रेरणा का स्रोत
अंत में कृषि मंत्री ने "किसान महाकुंभ" को एक प्रेरणादायक आयोजन बताया और सुझाव दिया कि ऐसे कार्यक्रम हरियाणा समेत अन्य राज्यों में भी आयोजित किए जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि यह सम्मेलन भारतीय किसान की प्रगति, गर्व और उद्देश्य का प्रतीक बनकर सदैव याद किया जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →