CHD: हथियार और हिंसा को बढ़ावा देने के आरोप में सिंगर मासूम शर्मा के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंचा मामला, अधिकारियों को नोटिस
बाबूशाही ब्यूरो
चंडीगढ, 11 अप्रैल: हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। पंजाब यूनिवर्सिटी (पीयू) में हाल ही में आयोजित एक शो के दौरान हथियार और हिंसा को बढ़ावा देने वाले गाने गाने के आरोप में अब मामला पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट तक पहुंच गया है। इस संबंध में एडवोकेट यतीन मेहता ने हाईकोर्ट में अवमानना याचिका दाखिल की है, जिसमें चंडीगढ़ पुलिस और पीयू प्रशासन को कटघरे में खड़ा किया गया है।
हाईकोर्ट ने मांगा जवाब, अधिकारी दे सकते हैं अगली सुनवाई में हाजिरी
हाईकोर्ट ने याचिका पर संज्ञान लेते हुए चंडीगढ़ के डीजीपी, डिप्टी कमिश्नर और पीयू के डीन स्टूडेंट वेलफेयर को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। कोर्ट ने साफ किया है कि अगर अगली सुनवाई तक जवाब दाखिल नहीं किया गया तो संबंधित अधिकारी को व्यक्तिगत रूप से पेश होकर स्पष्टीकरण देना होगा।
2019 के आदेश की अवमानना का आरोप
याचिकाकर्ता ने अदालत को बताया कि वर्ष 2019 में हाईकोर्ट ने पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के डीजीपी को आदेश दिए थे कि अश्लीलता, हिंसा और हथियारों को महिमामंडित करने वाले गानों पर सख्त रोक लगाई जाए। इसके बावजूद पीयू में ऐसे गानों की इजाजत दी गई, जो न केवल हाईकोर्ट के आदेशों की अवहेलना है बल्कि युवाओं पर गलत प्रभाव भी डालते हैं।
जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग
याचिका में मांग की गई है कि इस पूरे मामले में जिन अधिकारियों की लापरवाही से यह कार्यक्रम आयोजित हुआ, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों।
हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री में घमासान
गौरतलब है कि इससे पहले हरियाणा सरकार ने गन कल्चर और बदमाशी को बढ़ावा देने के आरोप में मासूम शर्मा के तीन गानों – 'ट्यूशन बदमाशी का', '60 मुकदमे' और 'खटोला' – सहित कुल पांच गानों पर प्रतिबंध लगा दिया था। इसके बाद से हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री में बवाल मच गया है। कई अन्य सिंगर मासूम शर्मा के समर्थन में उतर आए हैं और इस फैसले को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला बता रहे हैं।
अगली सुनवाई में हो सकता है बड़ा फैसला
अब सभी की नजरें हाईकोर्ट की अगली सुनवाई पर टिकी हैं, जहां यह तय होगा कि प्रशासनिक लापरवाही पर कोई कार्रवाई होगी या नहीं और सिंगर मासूम शर्मा की मुश्किलें और बढ़ेंगी या उन्हें राहत मिलेगा
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →