Monks Disappeared from Monestry: शिमला के संजौली में मोनेस्ट्री से दो बच्चे लापता, दोनों ने पहने हैं भिक्षुओं के वस्त्र
बाबूशाही ब्यूरो
शिमला, 12 अप्रैल 2025 :
शिमला के संजौली में मोनेस्ट्री से दो बच्चों के लापता होने का मामला सामने आया है। बच्चों के लापता होने की शिकायत मोनेस्ट्री संजौली के प्रबंधक जोनांग ने पुलिस के पास दर्ज करवाई है।
पुलिस ने मोनेस्ट्री प्रबंधक की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लापता बच्चों की तलाश शुरू कर दी है। मोनेस्ट्री से लापता हुए बच्चों में एक बच्चा ईटानगर, पापुमपारे, अरुणाचल प्रदेश और दूसरा पश्चिम बंगाल का बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार पुलिस थाना ढली में पेमा फुंटसोक प्रबंधक जोनांग मोनेस्ट्री संजौली शिमला ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाई है कि 10 अप्रैल को उनके मोनेस्ट्री संजौली से दोपहर 12 बजे से दोपहर दो बजे के बीच दो बच्चे लापता हो गए हैं। लापता बच्चों में एक 13 साल का लड़का ईटानगर, पापुम पारे, अरुणाचल भिक्षुओं के वस्त्र पहने हैं। इसके अलावा दूसरा 12 साल का लडक़ा पश्चिम बंगाल का जो भिक्षुओं के वस्त्र पहनते हैं, लापता है।
उधर, एएसपी रत्न नेगी का कहना है कि पुलिस ने मोनेस्ट्री प्रबंधक की शिकायत के आधार पर पुलिस थाना ढली में बीएनएस की धारा 137(2) के तहत केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →