Dharamshala Cricket Stadium: धर्मशाला स्टेडियम में क्यूआर कोड से एंट्री, IPL मैचों के दौरान क्रिकेट प्रेमियों को गूगल मैप से रास्ता दिखाएगा टिकट
बाबूशाही ब्यूरो
धर्मशाला, 11 अप्रैल, 2025:
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में इस बार होने वाले आईपीएल मैचों के टिकटों में क्यूआर कोड लगाया जाएगा। इससे स्टेडियम में टिकट के संबंधित गेट में पहुंचाने में गूगल मैप मदद करेगा। इसके लिए एचपीसीए की ओर से फ्रेंचाइजी के साथ मिलकर सिरे चढ़ाए जाने को लेकर बात चल रही है।
वहीं, मौजूदा समय में डिस्ट्रिक ऐप में धर्मशाला में होने वाले मैचों की टिकटें कमिंग सून चल रही हैं, जबकि नोटिफाई-मी का ऑप्शन ही खुला रखा गया है। धर्मशाला में ऑफलाइन टिकट काउंटर लगाए जाने पर आगामी सप्ताह में फैसला किया जाएगा।
HPCA की ओर से फ्रेंजाइजी संग मिलकर टिकट के दाम तय किए जाएंगे। पंजाब किंग्स के होम ग्राउंड धर्मशाला में चार, आठ व 11 मई को आईपीएल मैच खेले जाएंगे। धर्मशाला दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस व लखनऊ सुपर जायंट्स पंजाब किंग्स के साथ भिड़ेंगी।
अंडर-19 डे क्रिकेट एकेडमी धर्मशाला के लिए ट्रायल 20 को
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से अंडर-19 डे क्रिकेट एकेडमी धर्मशाला के लिए 20 अप्रैल को ट्रायल लिए जाएंगे। वर्ष 2025-26 के लिए होने वाले ट्रायल धर्मशाला स्टेडियम में सुबह 10 बजे से होंगे। ट्रायल में पूर्व वर्ष में चयनित खिलाड़ियों को भी भाग लेना होगा, उनकी प्रतिभा के तहत ही उन्हें आगामी वर्ष के लिए रिटेन किया जाएगा।
ट्रायल में भाग लेने के लिए खिलाड़ियों का जन्म पहली सितंबर, 2006 के बाद होना जरूरी होगा। हिमाचली बोनाफाइड खिलाड़ी ही ट्रायल दे सकेंगे। एचपीसीए के महासचिव ने बताया कि ट्रायल में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को किसी भी प्रकार अलाउन्स नहीं दिया जाएगा। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →