चंडीगढ़: सिल्वर मेडलिस्ट विनेश फोगाट ने चुना 4 करोड़ कैश का विकल्प, खेल विभाग ने शुरू की प्रक्रिया
बाबूशाही ब्यूरो
चंडीगढ, 11 अप्रैल।: जुलाना विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक और अंतरराष्ट्रीय पहलवान विनेश फोगाट ने हरियाणा सरकार द्वारा दिए गए तीन विकल्पों में से 4 करोड़ रुपये की नकद राशि लेने का निर्णय लिया है। यह विकल्प उन्हें पेरिस ओलंपिक 2024 में सिल्वर मेडल जीतने के सम्मान स्वरूप दिया गया था। विनेश ने खेल विभाग को सहमति पत्र सौंप दिया है, जिसके बाद विभाग ने नकद पुरस्कार जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
सीएम सैनी ने किया था सम्मान का वादा
पेरिस ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद विनेश फाइनल मुकाबले से पहले 100 ग्राम वजन अधिक होने के चलते अयोग्य घोषित हो गई थीं और उनका सिल्वर मेडल भी वापस ले लिया गया था। इसके बावजूद, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने घोषणा की थी कि विनेश को देश की बेटी के रूप में सिल्वर मेडलिस्ट की तरह ही सम्मानित किया जाएगा।
विनेश ने बजट सत्र में उठाया था मुद्दा
हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र के दौरान विनेश फोगाट ने इस वादे की याद दिलाई थी और कहा था कि आठ महीने बीत जाने के बावजूद सरकार ने कोई फैसला नहीं लिया। इसके बाद मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में तीन विकल्प – सरकारी नौकरी, सरकारी प्लॉट और 4 करोड़ रुपये नकद – विनेश को दिए गए।
एमएलए होने के कारण नौकरी से किया इनकार
विनेश फोगाट ने खेल विभाग को लिखे पत्र में स्पष्ट किया कि वह वर्तमान में विधायक हैं, इसलिए सरकारी नौकरी स्वीकार नहीं कर सकतीं। प्लॉट के बजाय उन्होंने नकद राशि को प्राथमिकता दी, जिससे वह अपनी जरूरत के अनुसार संपत्ति खरीद सकें।
ससुर राजपाल राठी ने दी पुष्टि
विनेश फोगाट के ससुर राजपाल राठी ने बताया कि गुरुवार को खेल विभाग को पत्र भेजकर निर्णय की जानकारी दे दी गई थी। उन्होंने कहा कि अब सरकार को जल्दी से जल्दी यह राशि जारी कर विनेश के सम्मान को पूरा करना चाहिए।
राजनीति में भी कर रहीं सशक्त उपस्थिति
खेल जगत में नाम कमाने के बाद विनेश फोगाट अब राजनीति में सक्रिय हैं। कांग्रेस पार्टी की टिकट पर विधायक बनने के बाद से वह लगातार सामाजिक और महिला सशक्तिकरण से जुड़े मुद्दे उठा रही हैं। उनका यह फैसला उन्हें नई पहचान देने के साथ-साथ सरकार की नीतियों पर भी एक मिसाल बन सकता है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →