बच्चों के आधार नामांकन में चंडीगढ़ अव्वल, यूआईडीएआई ने किया सम्मानित
रमेश गोयत
चंडीगढ़, 12 अप्रैल 2025: बच्चों के आधार नामांकन में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए केंद्र सरकार ने चंडीगढ़ को सम्मानित किया है। यह पुरस्कार भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) द्वारा नई दिल्ली में आयोजित "आधार संवाद" कार्यक्रम के दौरान प्रदान किया गया। चंडीगढ़ यूटी प्रशासन की ओर से यह सम्मान स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण निदेशक डॉ. सुमन सिंह ने यूआईडीएआई के सीईओ भुवनेश कुमार से प्राप्त किया।
स्वास्थ्य विभाग की सक्रिय भूमिका के चलते चंडीगढ़ ने इस उपलब्धि को हासिल किया। यहां बच्चों का आधार नामांकन जन्म के समय ही सुनिश्चित किया जाता है। आधार सुविधा शहर के सभी प्रमुख सरकारी और निजी अस्पतालों में उपलब्ध है, जिससे नवजातों को तुरंत पहचान पत्र मिल जाता है। यह पहल न केवल बच्चों को शुरू से पहचान और सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने में सहायक है, बल्कि डिजिटल इंडिया मिशन को भी मजबूती देती है।
इस अवसर पर यूआईडीएआई आरओ चंडीगढ़ की डीडीजी भावना गर्ग, निदेशक जगदीश कुमार और सोनू कुमार कोठारी भी मौजूद रहे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →