HKRM से निकाले गए कर्मचारियों के समर्थन में पंचकूला में प्रदर्शन, मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
रमेश गोयत
पंचकूला,11 अप्रैल। सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के आह्वान पर शुक्रवार को पंचकूला में कर्मचारियों ने एचकेआरएन (हरियाणा कौशल रोजगार निगम) से निकाले गए कर्मचारियों के समर्थन में जोरदार प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री हरियाणा के नाम ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन की अध्यक्षता जिला प्रधान श्रवण जांगड़ा ने की जबकि मंच संचालन सह सचिव आनंद ने किया।
प्रदर्शन के दौरान कर्मचारी नेताओं ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि एचकेआरएन का गठन ठेकेदारी प्रथा को खत्म करने के नाम पर किया गया था, लेकिन यह शिक्षित युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ का जरिया बन गया है। जिला प्रधान श्रवण जांगड़ा और वरिष्ठ उपप्रधान रणधीर राघव ने कहा कि सरकार ने वादा किया था कि बिना पर्ची-खर्ची नौकरियां दी जाएंगी, वंचित वर्ग को रोजगार मिलेगा और सेवा की सुरक्षा रहेगी। लेकिन अब अनुबंध आधार पर 5 साल से कम सेवा वाले कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया गया है।
जिला कोषाध्यक्ष सोनू नागर ने चेतावनी दी कि यदि हटाए गए कर्मचारियों को शीघ्र ड्यूटी पर वापस नहीं लिया गया तो कर्मचारी प्रदेशव्यापी आंदोलन करने पर मजबूर होंगे, जिसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार की होगी। उन्होंने एचकेआरएन की भर्ती प्रक्रिया, लेबर कानूनों की अनदेखी और नियुक्ति में अनियमितताओं पर भी सवाल उठाए।
नागर ने कहा कि एचकेआरएन में नियुक्तियों के दौरान औद्योगिक विवाद अधिनियम 1947, ठेका श्रमिक अधिनियम 1970, वेतन भुगतान अधिनियम, ग्रेच्युटी, बोनस और प्रसूति अवकाश जैसे श्रम अधिकारों की अनदेखी की गई है। इसके अलावा मेरिट निर्धारण में शैक्षणिक योग्यता, अनुभव और आरक्षण के प्रावधानों में भी भारी अनियमितताएं हैं।
प्रदर्शन में कुलवंत सिंह, मंजीत सिंह, कर्म सिंह, निशा, मुकेश सहित कई कर्मचारी शामिल हुए।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →