Himachal Pradesh: चिट्टा माफिया को कुचलेगी सरकार, सरकारी एजेंसी चलाएगी शराब ठेके
बाबूशाही ब्यूरो
शिमला, 12 अप्रैल 2025 :
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पुलिस प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि चिट्टा माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। इसके लिए बिलासपुर पुलिस को सरकार की ओर से चार नई गाड़ियों की स्वीकृति मिली है।
चिट्टा माफिया के खिलाफ चलाए गए अभियान में नई गाड़ियों को शामिल किया जाएगा, ताकि चिट्टा माफिया की मनमानी पर अंकुश लग सके। शुक्रवार को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बिलासपुर की आठ बड़ी परियोजनाओं का नई दिल्ली से वर्चुअल लोकार्पण किया। इन परियोजनाओं से राज्य में जहां पर्यटन और रोजगार को बढ़ावा मिलेगा।
इस दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अन्य कार्यों को लेकर भी अधिकारियों से फीडबैक ली। खासकर मुख्यमंत्री ने चिट्टा तस्करों पर नकेल कसने को लेकर पुलिस अधीक्षक संदीप धवल को निर्देश दिए। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि पुलिस प्रशासन चिट्टा तस्करों परे सख्त कार्रवाई करे। कोई भी चिट्टा तस्कर बचना नहीं चाहिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि चिट्टे के खात्मे को लेकर पुलिस प्रशासन लगातार कार्य कर रहा है।
हिमाचल प्रदेश में शराब का ठेका चलाने का काम अब सरकारी एजेंसी करेगी। राज्य में करीब 200 ऐसे शराब ठेके हैं, जो बिक नहीं पाए हैं। इनका आंकड़ा राज्य कर एवं आबकारी विभाग अभी तक जारी नहीं कर रहा है, मगर सूत्रों की मानें तो विभाग ने सरकारी एजेंसियों के साथ इस मामले को लेकर चर्चा की है और उनसे यह पूछा है कि क्या वे शराब का ठेका चलाएंगे।
सूत्रों के अनुसार गुरुवार को राज्य कर एवं आबकारी विभाग के प्रधान सचिव देवेश कुमार और आयुक्त डा. यूनुस ने कुछ एजेंसियों और जिलों के डीसी से वर्चुअली बैठक की है, जिसमें उनकी राय ली गई है। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →