हरियाणा में आयुष सेवाओं को मिलेगा विस्तार, राज्य वार्षिक कार्य योजना को मिली 73.02 करोड़ रुपये की मंजूरी
मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी की अध्यक्षता में गवर्निंग बॉडी की बैठक, यमुनानगर में बनेगा 50 बेड का आयुष अस्पताल
चंडीगढ़, 11 अप्रैल: हरियाणा राज्य आयुष सोसाइटी की गवर्निंग बॉडी की बैठक आज मुख्य सचिव श्री अनुराग रस्तोगी की अध्यक्षता में चंडीगढ़ में आयोजित हुई। बैठक में राष्ट्रीय आयुष मिशन (NAM) के तहत वर्ष 2025-26 के लिए 73.02 करोड़ रुपये की राज्य वार्षिक कार्य योजना को मंजूरी दी गई। यह राशि पिछले वर्ष की तुलना में लगभग 28 करोड़ रुपये अधिक है।
मुख्य सचिव ने राज्य में मोबाइल आयुष इकाइयों के विस्तार पर जोर दिया ताकि आमजन को उनके घर-द्वार पर समग्र और किफायती स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें। उन्होंने कहा कि आयुष प्रणाली के माध्यम से जनस्वास्थ्य को सशक्त बनाने की दिशा में यह एक बड़ा कदम है।
यमुनानगर में 50 बिस्तरों वाला एकीकृत आयुष अस्पताल
बैठक में यमुनानगर के ललहारी कलां गांव में 15 करोड़ रुपये की लागत से एकीकृत आयुष अस्पताल की स्थापना को स्वीकृति दी गई। इस अस्पताल में आयुर्वेद, योग, यूनानी, सिद्ध और होम्योपैथी के उपचार उपलब्ध होंगे। वहीं, हिसार के मय्यड़ गांव में 50 बिस्तर वाले आयुष अस्पताल को आवश्यक दवाओं के लिए 8 लाख रुपये की राशि प्रदान की जाएगी।
पंचकर्म केंद्र और ‘आयुष ग्राम’ की स्थापना
राज्य में 6 पंचकर्म केंद्र खोले जाएंगे, जिनमें डिटॉक्सिफिकेशन, कायाकल्प और तनाव मुक्ति के विशेष उपचार दिए जाएंगे। इसके लिए 3.6 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। इसके अलावा, 22 गांवों को ‘आयुष ग्राम’ के रूप में विकसित किया जाएगा, जिस पर 66 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे।
जन स्वास्थ्य कार्यक्रम का होगा विस्तार
अंबाला, करनाल, चरखी दादरी, भिवानी, नारनौल, कुरुक्षेत्र, झज्जर, नूंह, रेवाड़ी, कैथल, पलवल और यमुनानगर जिलों में आयुष जन स्वास्थ्य कार्यक्रम का विस्तार किया जाएगा। इसमें ऑस्टियोआर्थराइटिस, मधुमेह और हृदय रोग जैसे रोगों से निपटने के लिए परंपरागत चिकित्सा विधियों पर आधारित प्रशिक्षण और जागरूकता कार्यक्रम शामिल होंगे।
538 आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में चल रही सेवाएं
इस समय राज्य में 538 आयुष औषधालय और उप-केंद्र संचालित हो रहे हैं, जिनमें निःशुल्क या किफायती उपचार दिया जा रहा है। इनमें से 251 को एनएबीएच से प्रवेश-स्तर प्रमाणन मिल चुका है, जबकि शेष 187 को वर्ष 2025-26 में प्रमाणित किया जाएगा।
बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर राजपाल, आयुष विभाग के महानिदेशक संजीव वर्मा और एनएचएम निदेशक श्री आर.एस. ढिल्लों भी उपस्थित रहे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →