सिरसा: बब्बर खालसा की धमकी के बाद डबवाली में हाई अलर्ट, पुलिस चौकियों की सुरक्षा कड़ी
बाबूशाही ब्यूरो
सिरसा, 12 अप्रैल: आतंकी संगठन बब्बर खालसा द्वारा हरियाणा की एक पुलिस चौकी पर ग्रेनेड हमले की धमकी देने के बाद सिरसा जिले के डबवाली क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। पंजाब, हरियाणा और राजस्थान की सीमाओं से सटे इस संवेदनशील क्षेत्र में पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है और सभी थानों व चौकियों को अलर्ट मोड पर रखा गया है।
डबवाली पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि पंजाब बॉर्डर से सटे सभी थानों और चौकियों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। साथ ही पुलिसकर्मियों को अत्याधुनिक हथियारों से लैस किया गया है, ताकि किसी भी आपात स्थिति से तुरंत निपटा जा सके।
सभी थानों को अलर्ट पर रखा गया
एसपी जैन के अनुसार, बब्बर खालसा की धमकी के मद्देनजर सुरक्षा के लिहाज से बॉर्डर पर स्थित पुलिस चौकियों की निगरानी बढ़ा दी गई है। उन्होंने बताया कि पंजाब सीमा से लगते गांवों में भी पुलिस की सूचना तंत्र को सक्रिय कर दिया गया है, ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी समय रहते मिल सके।
24 घंटे अलर्ट पर रहेंगे अधिकारी
पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे 24 घंटे अलर्ट पर रहें और बॉर्डर पर किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि की जानकारी मिलते ही तुरंत उच्च अधिकारियों को सूचित करें।
डबवाली की संवेदनशील स्थिति
गौरतलब है कि डबवाली क्षेत्र पंजाब के बठिंडा और मलोट बॉर्डर से जुड़ा हुआ है, जिसके चलते यहां खतरे की आशंका ज्यादा बनी हुई है। प्रशासन किसी भी संभावित आतंकी गतिविधि को लेकर कोई ढिलाई नहीं बरतना चाहता।
पुलिस प्रशासन ने आम जनता से भी अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति की जानकारी तुरंत नजदीकी थाने को दें और अफवाहों से बचें।
यह सुरक्षा व्यवस्था तब तक जारी रहेगी जब तक हालात सामान्य नहीं हो जाते, पुलिस ने स्पष्ट किया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →