कांग्रेस ने 38 युवा, 12 महिलाओं और 20 ओबीसी पर जताया भरोसा
पत्रकारों की मांग मानते हुए सर्वमित्र कंबोज को भी दिया टिकट
रमेश गोयत
चंडीगढ़, 12 सितम्बर 2024----
हरियाणा कांग्रेस ने अपनी टिकटों में तमाम जातीय समीकरणों को साधते हुए अपनी 89 सीटों में से करीब 30 युवा, 12 महिला और 20 ओबीसी उम्मीदवारों पर भरोसा जताया है। पार्टी ने कई पुराने नेताओं को दरकिनार करके देवेंद्र हंस, जस्सी पेटवाड़, राहुल मक्कड़, पत्रकार सर्वमित्र कंबोज, वर्धन यादव, अनिल मान, प्रदीप नरवाल, जय भगवान अंतिल, मनीषा सांगवान जैसे करीब 20 उम्मीदवारों को भी टिकट दी है। इन युवा नेताओं को फिल्ड की सक्रियता और सर्वे में वरियता के आधार पर हुड्डा खेमे से टिकट मिली है।
हालांकि महिलाओं को लोकसभा में आरक्षण का बिल बीजेपी लेकर आई थी। लेकिन महिलाओं को प्रतिनिधित्व देने में कांग्रेस उससे आगे निकल गई। कांग्रेस ने अपनी 89 में से 12 महिला उम्मीदवारों को टिकट दी है। जबकि बीजेपी ने 90 में से सिर्फ 10 महिलाओं पर भरोसा जताया है। इस लिस्ट में करीब 78 उम्मीदवार हुड्डा की सहमति से मिली है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →