वक्फ बोर्ड संशोधन बिल पर अनिल विज का बयान: विपक्ष पर साधा निशाना
रमेश गोयत
अंबाला/चंडीगढ़, 3 अप्रैल - हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने वक्फ बोर्ड संशोधन बिल को चोरी-ठगी रोकने के लिए आवश्यक बताते हुए कहा कि यह बिल लोकसभा में इसलिए पारित हुआ क्योंकि पूरे देश में वक्फ की जमीनों को लूटा जा रहा था। उन्होंने स्पष्ट किया कि वक्फ बोर्ड बिल में यह पहला संशोधन नहीं है, बल्कि इससे पहले भी पांच बार संशोधन हो चुका है।
### *'हिंदुस्तान में सालों साल नरेंद्र मोदी का सूरज चमकेगा'*
मीडिया से बातचीत करते हुए अनिल विज ने कहा कि "हिंदुस्तान में अब सालों साल नरेंद्र मोदी का सूरज चमकेगा और विपक्षियों की तो काली रात है और काली ही रहेगी।" उन्होंने कांग्रेस पर तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि 2013 में कांग्रेस सरकार ने ऐसा बिल पास किया था, जिससे वक्फ बोर्ड किसी भी जमीन पर दावा कर सकता था और उसका मालिकाना हक सिद्ध करने की जिम्मेदारी उस व्यक्ति की होती थी जो जमीन पर काबिज है। विज ने कहा कि अगर यह बिल चलता तो वक्फ बोर्ड पूरे देश पर दावा कर सकता था।
### *'लूट को रोकना सरकारों का काम'*
बिल के विरोध पर प्रतिक्रिया देते हुए विज ने कहा कि "सरकारों का काम होता है कि अगर कहीं लूट हो रही है तो उसको दुरुस्त किया जाए।" उन्होंने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी द्वारा संसद में बिल की कॉपियां फाड़ने को स्टंट करार दिया और कहा कि ओवैसी सिर्फ मीडिया में बने रहने के लिए ऐसी हरकतें करते हैं।
### *'पंजाब में आप सरकार के बाद नशा बढ़ा'*
पंजाब में नशे की बढ़ती समस्या पर विज ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार आने के बाद नशा तेजी से बढ़ा है। उन्होंने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को निशाने पर लेते हुए कहा कि "ज्ञान देने से चीजें ठीक नहीं होतीं, धरातल पर काम करने से होती हैं, लेकिन पंजाब में ऐसा कुछ होता नजर नहीं आ रहा।"
### *'किसान आंदोलन पर कांग्रेस को घेरा'*
पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा द्वारा किसानों को परेशान करने की बीजेपी की नीति बताने के सवाल पर विज ने कहा कि "किसान तो धरने पर पंजाब में बैठे हैं और वहां इंडी गठबंधन की सरकार है। बीजेपी ने किसानों को परेशान करने के लिए कौन सी नीति बनाई, यह कांग्रेस बताए।"
अनिल विज के इन बयानों से यह स्पष्ट होता है कि वक्फ बोर्ड संशोधन बिल को लेकर बीजेपी और विपक्ष के बीच तीखी बहस जारी रहेगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →