आज के युग में महिलाएं हर क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाने में सक्षम हैं - करमजीत कौर सरोय
निर्मल दोस्त
रायकोट/लुधियाना 08 मार्च 2025- विश्व महिला दिवस के अवसर पर बहुजन भीम आर्मी पंजाब संगठन की लुधियाना (ग्रामीण) की जिला अध्यक्ष बीबी करमजीत कौर सरोय (बस्सीयां) ने बधाई देते हुए कहा कि आज के युग में महिलाएं हर क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाती हैं। माता-पिता को चाहिए कि उन्हें अपनी बेटियों को "विदेशी धन" कहने की मानसिकता और परंपरा को शुरू से ही खत्म करना चाहिए, तभी हम एक शिक्षित समाज/वैज्ञानिक युग के नागरिक कहलाने के हकदार होंगे।
बहुजन भीम आर्मी पंजाब संगठन की नेता बीबी करमजीत कौर सरोय (बस्सीयां) ने महिला दिवस के अवसर पर कहा कि कई देशों में महिलाओं ने राजनीतिक क्षेत्र पर पकड़ बनाकर शासन किया है। नारी विश्व की जननी है। पुरुष और महिला एक दूसरे के पूरक हैं। एशियाई देशों में महिलाएं अभी भी भेदभाव का हिस्सा हैं।एशियाई देशों में महिलाएं अभी भी भेदभाव का शिकार हैं। जिसके कारण महिलाओं को मानसिक रूप से काफी ठेस पहुंचती है।
बीबी करमजीत कौर सरोए (बस्सीयां) ने कहा कि बहुजन भीम आर्मी, पंजाब संगठन समाज में महिलाओं के खिलाफ किसी भी प्रकार के भेदभाव/दुर्व्यवहार के खिलाफ मजबूत लड़ाई लड़ने से कभी पीछे नहीं हटेगा। उन्होंने महिला समुदाय से बहुजन भीम आर्मी को अधिक से अधिक समर्थन देने की अपील की ताकि भारतीय संविधान के निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर का संदेश घर-घर तक पहुंचाया जा सके और एक समतामूलक समाज का निर्माण हो सके।
kk
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →