मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान को दी श्रद्धांजलि
बाबूशाही ब्यूरो
चंडीगढ़, 9 मार्च - हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी रविवार को पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान को श्रद्धांजलि देने के लिए उनके दादरी स्थित आवास पर पहुंचे। मुख्यमंत्री ने स्वर्गीय सतपाल सांगवान की धर्मपत्नी, उनके सुपुत्र विधायक सुनील सांगवान तथा समस्त परिजनों के प्रति सांत्वना व्यक्त की।
मुख्यमंत्री ने शोक संदेश में कहा कि चौ सतपाल सांगवान के आकस्मिक निधन से समाज, परिवार व मित्रों को जो गहरा दुख हुआ है, इस के लिए परमपिता परमात्मा दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दे और परिवार को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
उन्होंने कहा कि सतपाल सांगवान का जीवन सात्विक, सामाजिक व लोगों से स्नेह का रहा है। उन्होंने समाज में भाईचारे को बढ़ाने का काम किया। उनके निधन से हम उनकी सेवाओ से वंचित हो गये है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →