10 मार्च को रोकी जाएंगी ट्रेनें: किसान यूनियन
बलजीत सिंह
तरनतारन: तरनतारन जिले के केम करण विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आते भिखीविंड कस्बे में आज भारतीय किसान यूनियन एकता सिद्धूपुर की एक आपात बैठक हुई, जिसमें ब्लॉक व जिला स्तर के किसान नेताओं ने भाग लिया।
इसके बाद पत्रकारों को जानकारी देते हुए भारतीय किसान यूनियन एकता सिद्धूपुर के जिला अध्यक्ष दिलबाग सिंह दराजके ने कहा कि तरनतारन पुलिस किसानों की कोई भी मांग नहीं मान रही है और किसानों पर हो रहे अत्याचारों के संबंध में पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है और ऐसे कई मुद्दे डिप्टी कमिश्नर प्रशासन के नोटिस में भी हैं। जिनका समाधान नहीं किया गया, जिसके विरोध में वे 10 मार्च को अमृतसर जिले व तरनतारन से माना वाला रेलवे स्टेशन तक रेल रोकने जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि यह रोको आंदोलन दोपहर एक बजे शुरू होगा और जब तक प्रशासन उनकी मांगें नहीं मान लेता, तब तक रेलवे स्टेशन पर धरना जारी रहेगा। इस मौके पर बड़ी संख्या में किसान नेता मौजूद रहे।
केके
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →