रोहतक ट्रिपल मर्डर केस: कुख्यात गैंगस्टर राहुल बाबा और साथी आयुष उर्फ छोटा गिरफ्तार
बाबूशाही ब्यूरो
रोहतक, 09 मार्च 2025 – रोहतक जिला पुलिस की अपराध जांच शाखा द्वितीय (CIA-2) ने ट्रिपल मर्डर केस में फरार चल रहे कुख्यात गैंगस्टर राहुल बाबा और उसके साथी आयुष उर्फ छोटा को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपियों को कोर्ट से प्रोडक्शन वारंट लेकर हिरासत में लिया गया और पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। यह कार्रवाई 3 दिसंबर को आईएमटी क्षेत्र में हुए पुलिस एनकाउंटर के बाद हुई, जिसमें राहुल बाबा और आयुष घायल हो गए थे, जबकि उनका तीसरा साथी, 50 हजार का इनामी बदमाश दीपक उर्फ फुर्तीला मुठभेड़ में मारा गया था।
19 सितंबर को हुई थी ट्रिपल मर्डर की वारदात
यह मामला 19 सितंबर 2024 की रात का है, जब रोहतक के बलियाना मोड़ के पास एक शराब ठेके के अंदर तीन लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। मृतकों की पहचान अमित उर्फ मोनू (बोहर गांव), जयदीप और विनय के रूप में हुई थी। अमित, कुख्यात गैंगस्टर सुमित प्लोटरा का छोटा भाई था, जो इस समय जेल में बंद है।
हमलावरों ने शराब ठेके में घुसकर अंधाधुंध फायरिंग की और वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गए। घटना के कुछ घंटों बाद ही राहुल बाबा गैंग ने सोशल मीडिया पर हत्या की जिम्मेदारी ली, जिसके बाद पुलिस लगातार उनकी तलाश में जुटी थी।
एनकाउंटर में हुआ खुलासा
3 दिसंबर को पुलिस को सूचना मिली कि राहुल बाबा, आयुष उर्फ छोटा और दीपक फुर्तीला आईएमटी क्षेत्र में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। पुलिस ने जब उन्हें घेरने की कोशिश की, तो बदमाशों ने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में तीनों बदमाश घायल हो गए और उन्हें पीजीआईएमएस रोहतक में भर्ती कराया गया।
इलाज के दौरान दीपक फुर्तीला की मौत हो गई, जबकि राहुल और आयुष को 14 दिसंबर को अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद हिरासत में ले लिया गया। दोनों से पहले चार दिन तक पूछताछ की गई, लेकिन अब प्रोडक्शन वारंट पर दोबारा गिरफ्तारी की गई है।
गैंगवार की ओर इशारा
इस हत्याकांड को गैंगस्टर सुमित प्लोटरा और राहुल बाबा गैंग के बीच रंजिश से जोड़कर देखा जा रहा है। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि राहुल बाबा गैंग के अन्य सदस्यों का इस हत्याकांड में क्या रोल था और क्या यह एक बड़ा गैंगवार का हिस्सा था।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ जारी है, और इस मामले में जल्द ही और भी खुलासे हो सकते हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →