सिरसा में सांसद कुमारी सैलजा ने सुनी जनसमस्याएं
कहा- बीजेपी सरकार कर रही है हर वर्ग को परेशान, किसी सूूरत में नहीं दबने देंगे लोगों की आवाज
बाबूशाही ब्यूरो
सिरसा, 9 मार्च।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने रविवार को शहीद भगत सिंह स्टेडियम स्थित अपने कार्यालय में जनसमस्याएं सुनीं। इस दौरान लोगों ने विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए कुमारी सैलजा से लिखित रूप में आग्रह किया। समस्याएं सुनते हुए कुमारी सैलजा ने कहा कि भाजपा सरकार को लोगों की समस्याओं से कोई सरोकार नहीं है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार लोग मेरे पास शिकायतें लेकर आ रहे हैं उसके चलते कहा जा सकता है कि सरकारी महकमों में लोगों को सिर्फ धक्के खाने के अलावा कुछ हासिल नहीं होता।
कुमारी सैलजा ने कहा कि सरकार लोगों को बेवजह परेशान करने के लिए सरकारी तंत्र में ऐसी खामियां बनाए हुए है जिस कारण लोग परेशान हो रहे हैं। चाहे वह प्रॉपर्टी आईडी की बात हो या फिर फैमिली आईडी की। इन सब में लोगों को परेशान किया जा रहा है। इसी प्रकार मेरी फसल मेरा ब्यौरा के तहत किसानों को परेशान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार को लोगों की सुविधाओं के लिए कदम उठाने चाहिए पर ऐसा न करके सरकार लोगों को परेशान करने वाली नीतियों पर चल रही है। सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि अगर बीजेपी सरकार में लोगों के काम आसानी से होते तो लोगों की बड़ी संख्या में मेरे पास शिकायतें क्यों आ रहीं हैं। कुमारी सैलजा ने कहा कि प्रदेश में हर वर्ग दुखी है। किसान, मजदूर, कर्मचारी, व्यापारी सबको परेशान करने के अलावा बीजेपी सरकार ने कुछ नहीं किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ही लोगों की समस्याओं को समझ सकती है। ऐसे में लोगों का विश्वास बीजेपी से उठता जा रहा है।
सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि मैं बतौर सांसद लोगों की समस्याओं को सरकार के समक्ष उठाऊंगी। हम ने पहले भी लोगों कि हितों के अनुसार आवाज को बुलंद किया और अब भी करते रहेंगे। समस्याएं लेकर पहुंचे लोगों को उन्होंने आश्वान दिया कि सबकी समस्याओं का हल करवाने के लिए वे प्रयास करेंगी। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार विपक्ष की आवाज को दबाने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है पर हमने लोगों के संघर्ष का रास्ता अपनाया है। जनता की आवाज को हम किसी भी सूरत में दबने नहीं देंगे। इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वीरभान मेहता, राजेश चाडीवाल, सुरेंद्र बांसल, आनंद बियानी, कृष्णा फौगाट, बलविंद्र नेहरा, प्रो. आरसी लिंबा, लाधू राम पुनियां, आढती एसोसिएशन के प्रधान प्रेम बजाज, उर्मिल भारद्वाज, जगा सिंह बराड़, सुरेंद्र नैन, ओम प्रकाश डाबर सहित अनेक नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने आढ़ती एसोसिएशन के नवनिर्वाचित प्रधान प्रेम बजाज को मिठाई खिला कर उनका मुंह मिठा करवाया और जीत की बधाई दी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →