अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर 11 जरूरतमंद महिलाओं को बांटी सिलाई मशीनें
फगवाड़ा 9 मार्च (शिव कौड़ा) उद्योगपति के.के.सरदाना के संरक्षण में स्थानीय गुरु हरगोबिंद नगर में संचालित ब्लड बैंक में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर भल्ला परिवार द्वारा अपने पिता स्व. रमेश भल्ला की स्मृति में 11 जरूरतमंद महिलाओं को सिलाई मशीनें भेंट की गईं। ब्लड बैंक के अध्यक्ष मलकीयत सिंह रघबोत्रा की देखरेख में आयोजित समारोह के दौरान रिशु भल्ला व गिन्नी भल्ला ने बताया कि उनके पिता स्व. रमेश भल्ला की स्मृति में ये सिलाई मशीनें उनकी मां सुखवर्षा भल्ला की प्रेरणा से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने में सहयोग देने के उद्देश्य से बांटी गई हैं। मलकीयत सिंह रघबोत्रा ने बताया कि स्व. रमेश भल्ला हर साल ब्लड बैंक में महिलाओं को सिलाई मशीनें वितरित करते थे। अब उनके परिवार ने पुन: अपने पिता को श्रद्धांजलि स्वरूप इस परियोजना को जारी रखने का आश्वासन दिया है, जो बहुत सराहनीय है। इस अवसर पर पदमलाल वधावन, हरबंस लाल, मोनिका, सुमिता पराशर, नेहा ओबराय व सिलाई अध्यापिका कुलविंदर कौर मौजूद थे।
केके
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →