महिला दिवस पर CM ने किया सम्मान, लेकिन सवालों के घेरे में चयन प्रक्रिया
चंडीगढ़, 09 मार्च। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी द्वारा महिला दिवस के अवसर पर सम्मानित की गई जींद की एक महिला को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। महिला पर पहले ही 26 लोगों पर झूठे रेप के आरोप लगाने और फर्जी एफआईआर दर्ज कराने के मामले सामने आ चुके हैं। सभी केस जांच में फर्जी पाए गए, जिसके चलते महिला को 33 दिन की जेल भी हो चुकी है।
कौन है जिम्मेदार?
अब सवाल उठ रहा है कि ऐसी महिला का चयन किसने किया और मुख्यमंत्री से उसे सम्मान दिलाने की सिफारिश क्यों की गई? यह मामला अब सरकार और प्रशासन की चयन प्रक्रिया पर गंभीर सवाल खड़े कर रहा है। क्या यह मुख्यमंत्री नायब सैनी की छवि खराब करने की साजिश थी, या फिर इसके पीछे कोई और कारण है?
कमेटी की भूमिका संदिग्ध
जिस कमेटी ने इस महिला को सम्मान के लिए नामित किया, उसके सभी सदस्य महिला के पिछले रिकॉर्ड से अवगत थे। फिर भी, इतनी जल्दीबाजी में उसे सम्मान दिलाने का दबाव क्यों बनाया गया?
अब यह मुद्दा तूल पकड़ रहा है कि क्या महिला की उपलब्धि यह थी कि उसने 26 झूठे रेप केस दर्ज कराए थे? यह मामला प्रशासनिक लापरवाही का बड़ा उदाहरण बनता जा रहा है और संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग तेज हो रही है।
क्या होगी जांच?
अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या सरकार इस मामले की जांच करवाएगी और दोषियों पर कार्रवाई करेगी, या फिर यह विवाद भी समय के साथ ठंडा पड़ जाएगा?
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →